Happy Fathers Day Wishes in Hindi

दो पल की ख़ुशी के लिए, ना जाने क्या क्या कर जाता हैं, एक पिता ही होता हैं, जो बच्चों की खुशियों के लिए, अंगारों पर चल जाता हैं,

By Jokesimages

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ? तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ? मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा.. उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ

पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं, कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है!!

आज भी याद आतें है बचपन के वो दिन जब उगली मेंरी पकडं कर आप ने चलना सिखाया इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया

मेरी पहचान से आप से पापा… क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो… रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन… पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो…

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है मार डालती ये दुनिया कब की हमे लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है

ऊँगली पकड़ कर मुझको चलना सिखाया, मेरे आँसू पोछ मुझको हसाया, एक फरिश्ता है पिता जिसे खुद खुदा ने बनाया,

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदौलत है, मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है , पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है,

पापा का प्यार निराला है, पापा के साथ रिश्ता न्यारा है, इस रिश्ते जैसा कोई और नही यही रिशता दुनिया में सब से प्यारा है,

“धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है”

मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है,