मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदौलत है,मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है ,पापा किसी खुदा से कम नहीक्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है,
पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नही
यही रिशता दुनिया में सब से प्यारा है,
“धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है”