Jokesimages
लड़का - मेरे अंगने में तेरा ही काम है, लड़की - इडियट लड़का - जिसकी बीवी लंबी, उसका भी बड़ा नाम है दिवाली पर घर के जाले साफ करा लो झाड़ू का क्या काम है फिर लड़के की जमकर धुनाई हुई
वाइफ - पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी इस साल दिवाली पर गिफ्ट में क्या देंगे ? पति - मन ही मन बोला (फोल्डिंग खाट में बिजली का करंट)
सूचना – दिवाली पर एक ही तिल्ली से 4-5 दीपक ना जलाये इससे पिताजी को शक होने लगता है कि, छोरा सिगरेट पीने लगा है जनहित में जारी😜 हेप्पी दिवाली
वह बोली इस दिवाली पर मुझे तुम्हारे दिल की सफाई करनी है। हमने भी जोश में आकर दिल खोल डाला और उसने सुतली बम फोड़ डाला।।
दिवाली पर पटाखें ना चलायें जो नहीं फूटे पहले उनको उठायें फिर अपनी पॉकेट में दोस्तों से जलती हुई माचिस की तिल्ली ढलवायें। ऐसे ही कम पैसे में दिवाली मनायें
पप्पू जी के दिल के कोने कोने में इस बार पटाखा फूटा। क्योंकि इस दिवाली गर्लफ्रेंड के भाई ने जमकर पीटा।।
नयी नयी दुल्हन बोली सास से हनीमून तो नहीं करवाया दिवाली पर आपके बैठे से कहो कम से कम दिवाली पर चाँद की सैर ही करा दे सास बोली अपने बेटे से बेटा बहू को राकेट पे बैठा दो और नीचे से आग लगा दो।
पप्पू जी को दिवाली पर पटाखों से लगता था डर इस दिवाली हो गया दिल बिल्कुल निडर कारण – मंगलसूत्र उसी पटाखे के गले में जा डाला। जिसने पटाखा कहने पर गाल पर कभी पटाखा फोड़ दिया था।
अगले 10-15 दिन घर परिवार में शब्दों का प्रयोग थोड़ा सावधानी से करें दीवाली में नाश्ते में दिए जाने वाले सेव् मिक्सचर को नमकीन बोलते हैं चखना नही!!!