JOKESIMAGES
अजीब मैडम थी कमाल के दिन थे वो भी, मैडम मुर्गा हमें बनाती थी और Exam में अण्डे खुद देती थी!
पति - तुम से शादि करके मुझे एक फायदा हुआ पत्नी - कौन सा फायदा? पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई
बीवी – जो आदमी रोज शराब पीकर आये उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं। . . पति – जिसको रोज शराब मिल जाये, उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरूरत भी नहीं !
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई... दूसरे दिन.. गर्लफ्रेंड - मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए। ब्वॉयफ्रेंड - चल पगली....कुछ भी हो.... मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा.... मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.....
ATM खराब पड़ा था मेरे दिमाग में एक शरारत सूझी मैं ATM के सामने जाकर खड़ा हो गया, 15 मिनट बाद मेरे पीछे 25 लोग खड़े हो गए फिर मैं चुपचाप वंहा से निकल गया
दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी पहली पड़ोसन : तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ? पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है
“मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाय लेकिन सकून का जजीरा मिल ना पाए” Question – इस कविता में कवि कंहा है और क्या कर रहा है? Answer – इस कविता में कवि शराब की दुकान के बाहर खड़ा है और उसका नवरात्रि का व्रत है
गर्लफ्रेंड : बाबू मेरी ज़्यादा याद कब आती है, पप्पू : जब मम्मी बोलती है, “आने दे तेरी बीवी को, घर के सारे काम उसी से करवाउंगी”॥
बुजुर्ग – बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है? चिंटू – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह बुजुर्ग – मतलब? चिंटू – मतलब भगवान भरोसे।