रोज रात का चाँद आपको सलाम करेगा!! परियों की आवाज़ हमेेशा आपको याद केेरेगी!! पूरी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब भी!! हर पल आपकी खुशियों का ही ख्याल करेगें!!
जब कभी भी किसी की याद बहुत सताए!! जब हवा सिर्फ बादलों को ही सहलाए!! कर लो आँखे बंद और सो जाओ मेंरे दोस्तों!! क्या पता जिस का ख्याल तुम्हें आ रहा हैं!! वो ख्वाबों में ही तुम्हें नजर आ जाए!
मेरे लिए तेेरी चाहत तेरी आदत की अदा ही काफी है!! जिंदा रहने के लिए मुझे बस तेरी वजह ही काफी है!! बे-वजह हाथ उठाने की जरूरत नहीं है मुझ पर!! दिल से मांगी हुई बस एक छोटी सी दुआ ही काफी है!!
खाली पलकें यूँ झुका देने से नींद कभी नही आती!! वही लोग सोते है जिनके पास किसी की यादें नही होती!! मैं सोचता रहा यह रात भर करवट बदल बदलकर!! न जानें क्यों वो बदल गया मुझको इतना बदलकर!! “Good Night”
आपके बिना कैसे गुजरेंगी मेरी यह राते!! तन्हाई का गम कैसे सहेंगी मेरी यह राते!! बहुत लंबी सी लगती है घड़िया इंतजार की यारो!! करवट बदल-बदल कर कटेंगी यह राते!!
इस नाज़ुक दिल में, किसी के लिए इतनी मोहब्बत है, के हर रात जब तक आँख भीग न जाए नींद नहीं आती, Good Night
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है, बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है, कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त, GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है,
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आँसू, जब तुम खवाबों में मेरा हाथ छोड़ जाते हो, Good Night