प्रार्थना है कि भगवान आपके उपर अपना प्यार, कृप्या और अपना आशीर्वाद सदा आपके उपर बनाये रखेंगे… आपको गुड फ्राइडे पवित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
By Jokesimages
आज का दिन ईश्वर को याद करने और प्रार्थनाएं करने का है, प्रार्थना और व्रत के सात इस दिन की शुरुआत करें ताकि ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहे।
हर नई सुबह का नया नजारा, ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा, जागो, उठो, तैयार हो जाओ, खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा
जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है!! शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है!! नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त!! दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है!!