Jokesimages
कोई भी वैज्ञानिक अपने दरवाजे पर बेल क्यों नहीं लगवाना पसंद करता ??? क्योंकि वह “No-bell” प्राइज जितना चाहता है…
साइंस टीचर :- किसी महान भारतीय वैज्ञानिक का नाम बताओ ? पप्पू :- आलिया भट्ट साइंस टीच र:- पागल तो नहीं हो गया है तू? मैं वैज्ञानिक का नाम पूछ रहा हूँ, किसी हिरोइन का नहीं? दूसरा विद्यार्थी :- सर जी, ये तोतला है… ये बोल रहा है – “आर्यभट्ट”
साइंस का टीचर बच्चों का पढ़ा रहा था टीचर – देखो बच्चो मैं अभी इस एसिड में ये सिक्का डालूंगा बच्चे – डालो सर मजा आएगा टीचर – अब बताओ ये सिक्का घुलेगा या नहीं पप्पू – घुल जायेगा टीचर – तुझे कैसे पता ? पप्पू – अगर नहीं घुलता तो आप अपना सिक्का डालते हमसे मांग के नहीं डालते 🙂 🙂
मास्टर जी : बच्चो बताओ पानी का अणुसूत्र क्या होता है ? बच्चे : पता नहीं मास्टर जी : H2O (बोल कर) मास्टर जी : अब कोई बच्चा ब्लैक बोर्ड पर लिख कर दिखाए एक बच्चा उठा और उस ने लिखा H I J K L M N O लो जी सर जी H to O
साइंस प्रोफेसर :- यदि कोई लड़की मूर्छित हो जाती है, तब उसे यथाशीघ्र होश में लाने के लिए…. सबसे पहले उसके मुंह को अपने मुंह में लेकर उसे स्वांस देनी चाहिए… ताकि उसके फेफड़ों में ऑक्सीजन पहुँच सके.. और इसके साथ ही उसके सीने को अपनी दोनों हथेलियों से रुक रुक कर दबाना चाहिए… और ऐसा करने से उसके फेफड़े और दिल सही से काम करने लगेंगे…. अब किसी को इस बारे में और कोई सवाल पूछना है??? पप्पू :- सर, लड़की को मूर्छित कैसे करेंगे
अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया ? संता – जी, कारीगर ने! अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था ? … … संता – जी, ठेकेदार ने …. !!!
साइंस टीचर - सो रहे हो क्या? गोलू - नहीं टीचर गुरुत्वाकर्षण के कारण सिर निचे झुक जा रहा है।
टीचर :- कल होमवर्क नही किया तो मुर्गा बनाऊंगा। . छात्र :- सर मुर्गा तो मै नही खाता मटर पनीर बना लेना।
विज्ञान के टीचर ने छात्र से पूछा….. एलोवीरा क्या होता है ? संता सिंह : जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है……… तो कहता है ऐ लो वीरा…😜😜😂 Chearssss