Jokesimages
गोलू बड़ा परेशान बैठा था... भोलू- क्या हुआ यारा... गोलू क्या बताउं आज टीचर कह रही थी... जिंदगी चार दिन की है... लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया...
टीचर- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली_______को चली...खाली जगह भरो... . चिंटू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली... . टीचर मुझसे मजाक कर रहे हो...अभी बताती हूं... . चिंटू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया...वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता...
शादी के अगले दिन पत्नी पति से बोलती है... मेरे पास मत आना, पति- पर क्यों मैंने अपनी मां से वादा किया था की शादी के बाद यह सब छोड़ दूंगी... पति बेहोश है अबतक...
लड़की - मुझे गाना गाना बहुत पसंद है लड़का - ओ मतलब आप सिंगर हो लड़की - नहीं मैं बस बाथरूम सिंगर हूँ लड़का - ओ तो हमें बुलाओ कभी आपका गाना लाइव सुनना है
Learn More
जिद्दी तो बहुत हूं मैं क्या करूं ,,, पापा ने कभी कोई ख्वाहिश अधूरी ही नही छोड़ी
जो मुझसे जलें वो थोड़ा साइड से चलें, अगर तब भी दिक्कत हो तो कहीं जाकर डूब मरें..!
लड़का : तुम बहुत खूबसूरत हो। लड़की : ओह जानू। लड़का : तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो। लड़की : सच में? लड़का : हाँ। लड़की : और क्या कर रहे हो अभी? लड़का : मज़ाक।
बाप- बेटी तुम पहले मुझे पापा कहती थी... और अब डैड कहती हो ऐसा क्यों... . बेटी- ओह डैड, आप भी न...पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है... . बाप बेहोश...