Jokesimages
लड़का - तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती हो..? लड़की - अनजान नमूना मिलने से अच्छा है, जाना पहचाना कमीना मिल जाये..! लड़की - तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..? लड़का - एनाकोंडा मिलने से अच्छा है की पहले से पाली हुई नागिन मिले..!
लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना लड़का : वो क्या है ना नमकीन , पऊआ , सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती। तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ? लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी 😂😂😂
अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करने वाले थोड़ी-सी आहट होते ही ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं कि साला… क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए… 😂😂 😂😂
कहते हैं ऊपर वाले ने हर किसी के लिए किसी ना किसी को बनाया है… कहीं मेरे वाले ने आत्महत्या तो नहीं कर ली ,, पगला मिल ही नहीं रहा
सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेम कहानी, 👇 👇 एक थी टॉपर जो % की थी रानी, ☺ ☺ फिर …..फिर क्या ??? हमने पटा ली…..और….. फेल हो गई महारानी
गुस्सा होकर मुँह फुलाने के मामले में तो हमारी girlfriend दुनिया भर की शादी बारात वाले फुफाओं को fail किये हुए है।
गर्ल फ्रेंड : मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया। boyfriend : अरे वाह, कौन सी कंपनी का?? गर्लफ्रेंड : लावारिस!!! boyfriend : अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नही LAVA IRIS है।
girlfriend को अपनी पलकों पर बिठा लो … देकर हर ख़ुशी उसको.. उसके सारे गम चुरा लो … प्यार करो उसको उसकी सहेली के सामने इतना कि उसकी सहेली भी कहे….. जानू मुझे भी पटा लो
लड़की – तुम Paidal क्यों आ रहे हो Auto से आना चाहिये था न… लड़का – तुमने ही तो कहा था धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना..