By Jokesimages
बाप- बेटा 5 के बाद क्या आता है? बेटा- 6 और 7 पापा! बाप- शाबाश बेटा मेरा तो बहुत इंटेलीजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद! बेटा- 8, 9, 10 बाप- और उसके बाद? ग़ुलाम, बेगम और बादशाह !
एक भिखारी को 100 का नोट मिला वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया 1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया इसे कहते हैं... फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया
टीचर : एक टोकरी में 10 आम है, उसमें से 2 आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे? संजू : सर , 10 आम टीचर : वो कैसे ? संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना केले तो बन नहीं जायेंगे आज संजू एक वकील है
टीचर - सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है? स्टूडेंट - व्हाट्सएप पर। टीचर - शाबाश... 100 में से पूरे 100 नंबर।
सोनू - यार मेरे पापा दिन प्रति दिन KBC के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं। मोनू - वह कैसे? सोनू - उनसे जब भी पैसे मांगो कहते हैं क्या करोगे इतनी धनराशि का?
पप्पू - मम्मी एडमिशन फॉर्म में आईडेंटिफिकेशन मार्क क्या लिखूं? मम्मी - हाथ में मोबाइल लिख दे।
संता शराब पीकर नंबर डायल करता है, तभी लड़की की आवाज आती है - कॉल करने के लिए आपके पास पर्याप्त बैलेंस नहीं है, कृपया रिचार्ज करवाएं। संता - बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए।
पत्नी - सुनो जी बाहुबली अच्छी है देख लो। पति व्हाट्सएप चलाता हुआ बाहर गैलरी में चला गया। पत्नी - अंदर आजाओ मैंने बाहुबली बोला है। बाजूवाली नहीं।