Funny Husband Wife Romantic Jokes in Hindi

JOKESIMAGES

पत्नी (पति से) - पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट... मैं घर छोड़ कर जा रही हूं. पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल...

पत्नी : अरे ये आपके सर से खून क्यों निकल रहा है, कैसे हुआ ये सब। पति : मेरे दोस्त ने ईंट मार दी। पत्नी : आप भी मार देते साले को, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या? पति : था ना, मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था। फिर क्या, पत्नी ने 2 ईंट और मार दी।😋

अर्ज़ किया है..LIC वाले भी गजब ढाते हैं… वाह वाह  …LIC वाले भी गजब ढाते हैं… दूसरों की बीवियों के पास घंटों बैठकर,  उन्हें उनके पति की मौत के फायदे समझाते हैं....

गोलू अपनी मोटी बीवी से- जरा ये बताओ,  तड़प-तड़प कर मरना अच्छा होता है या जल्दी मरना अच्छा होता है। बीवी- जल्दी मरना अच्छा होता है। गोलू- तो एक काम कर, अपना दूसरा पांव भी मेरे उपर रख दे।

संता - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?  बंता - कल एक न्यूज चैनल की एंकर ने कहा था। आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।  तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।

पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं पति – क्या हुआ ? पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है पति – तुमको कैसे पता ? पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है …. पति बेहोश

पत्नी : पूजा किया कीजिए, बड़ी-बड़ी बलाएं टल जाती है। पति : तुम्हारे पिताजी ने बहुत पूजा की होगी, उनकी टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई।😅

Husband : तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? Wife : हाँ, पर सीन क्या है? Husband : तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना है। Wife : वाव, ठीक है, फिल्म का नाम क्या है? Husband : गई भेंस पानी में।😇

Husband : तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? Wife : हाँ, पर सीन क्या है? Husband : तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना है। Wife : वाव, ठीक है, फिल्म का नाम क्या है? Husband : गई भेंस पानी में।😇