Jokesimages
रमेश - यार सुरेश, मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है, सुरेश - कब हो रही है ? रमेश - मेरी 14 अगस्त को है और उसकी 14 सितंबर को,
सामने वाले अपार्टमेंट में एक महिला को देख पति हाथ हिला रहा था... पत्नी - मुस्कुराई.... पति - क्या हुआ? पत्नी - जिस महिला को तुम हाथ हिला रहे थे, वो असल में खिड़की के शीशे साफ कर रही थी,
यदि आपका वजन पृथ्वी पर 100 किलो है, तो मंगल ग्रह पर सिर्फ 37.7 किलों होगा… और चाँद पर तो सिर्फ 16.6 किलो…. मतलब आप मोटे बिलकुल भी नहीं हो… ADVERTISEMENT सिर्फ गलत ग्रह पर हो… वजन वही…. सोच नई….
सजदा करता हूं मैं दिन-रात तेरा, पता बता कहां है घर है तेरा, सुन यार तू ही खिड़की से कूदकर मिलने आ जा, क्योंकि दरवाजे पे खड़ा है खूंखार तेरा बाप।
लड़की के मम्मी पापा शादी में बाहर गए लड़की फोन पर – जानू आप घर आ जाओ कोई नहीं है लड़का – अभी आता हूँ जानेमन लड़की – देखो ना मेरा पेट मोटा होता जा रहा है लड़का – ओह शिट अब क्या करेंगे लड़की – करेंगे क्या, लगता है मुझे नॉन वेज खाना छोड़ना पड़ेगा लड़का – धत कमीनी, मैं तो डर ही गया था 🙂 🙂
गप्पू - यार पेट कम करने का कोई तरीका बताओ पप्पू - फोटो छाती तक ही खिंचाया कर... गप्पू - सच में ... जिंदगी में ऐसे दोस्त जिनके पास नहीं हैं... उनका जीवन व्यर्थ है...
अगर आपकी तोंद निकल रही है तो घबराएं नहीं... क्योंकि एयर बैग हमेशा लग्जरी कारों में ही होते हैं...
एक अंकल ने पप्पू से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है... पप्पू ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं...
रामू (डॉक्टर से) - डॉक्टर साहब, जब मैं सोता हूं तो सपने में बंदर फुटबॉल खेलते हुए दिखाई देते हैं। डॉक्टर - तुम ये गोली रात को खाना खाने के बाद और सोने से पहले खा लेना। रामू - कल से खाऊंगा क्योंकि आज तो फाइनल मैच है।