By Jokesimages
सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था… अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो…. आंखें बंद करो, गहरी सांस लो, और जोर से कहो- यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।
हंसी के लिये गम कुरबान, खुशी के लिये आंसू कुरबान, दोस्त के लिये जान भी कुरबान, और अगर दोस्त की Girlfreind मिल जाए तो साला दोस्त भी कुरबान ???
मोनू – यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो… सोनू – तब हम एसी के सामने बैंठ जाते हैं… मोनू – और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो क्या करते हो ? सोनू – जब ज्यादा गर्मी पड़ती हैं तो फिर एसी को ऑन कर देते हैं
लड़के ने अपना रिजल्ट देखा फिर तुरंत अपनी रैंक अपनी Girlfriend को SMS की, लड़की चौंककर बोली ये क्या राजू , नया नम्बर लिया क्या? लड़का Shocked ?
पिंकी – कितनी भी ठण्ड पड़ जाये लेकिन मैं रोज नहाती हूँ , पप्पू – अरे मैं तो ठण्ड में 2 बार नहाता हूँ ? पिंकी – वाओ तुम तो बहुत प्यारे हो, पप्पू – नहीं रे पगली, मैं दो बार नहाता हूँ लेकिन महीने में ? ? लड़की बेहोश ?
जब में पैदा हुआ तो फरिश्तें बोले हमारा एक और भाई आ गया…. और जब तू हुआ तो शैतान बोले “अरे यार !! हमारी लाईन में Competition बढ़ता ही जा रहा है
दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं? पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें। दोस्त: कोई बड़ी चीज बता… पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, एमआरएफ का टायर दे दें
लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया, लड़की – जानू क्या कर रहे हो? लड़का – मूंगफली खा रहा हूँ, लड़की – ओहो अकेले अकेले, लड़का गाली देकर बोला – तो कमीनी 10 रुपये की मूँगफली में क्या भंडारा कर दूँ