Jokesimages
बचपन में जब हम दोस्तों को बुलाने उनके घर जाते थे तो सबसे पहले उनके मम्मी या पापा निकलकर ऐसा घूरते थे जैसे हम तालिबान से ताल्लुक रखते हो इतने साल हो गए कुछ नही बदला बस बदलाव आया तो सिर्फ़ इतना की अब दोस्तों की बीवियाँ घूरती है!
मित्रों में ऐसी कौनसी विशेषता है, जो रिश्तेदारों से भी बढ़कर है..? उत्तर मिला… मित्र सिर्फ मित्र होते हैं, वे सगे, चचेरे, ममेरे, फुफेरे, मौसेरे और सौतेले नहीं होते हैं।
Learn More
चिंटू - भाई ये बता I am going का मतलब क्या होता है? मिंटू - मैं जा रहा हूं, चिंटू- अरे! मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं लेकिन जवाब नहीं बताते,
Learn More
पक्के वाले दोस्त वह होते हैं जिन्हें 2 दिन गाली ना दो तो पूछने लग जाते हैं क्या हुआ भाई नाराज है क्या!!
बीवी – भैया ये कददू कैसे दिया सब्जीवाला – 20 रुपये किलो मैडम बीवी – और ये भिंडी और ये टमाटर पति – जल्दी करो ना मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है बीवी – तुम ज्यादा बकवास मत करो जल्दी के चक्कर में तुम्हारे जैसा पति मिला अब सब्जी लेने में जल्दबाजी नहीं करुंगी
चिंटू - मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है, क्या दूं? मिंटू- गोल्ड रिंग दे दे. चिंटू- कोई बड़ी चीज बता यार. मिंटू- भाई तो फिर ट्रक का टायर दे दे.
चिंटू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था कि अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो… आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से कहो - ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.
Learn More
डॉक्टर - रात में टेंशन लेकर नहीं सोना चाहिए! मरीज - तो क्या मायके भेज दें !! 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂