By Jokesimages
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास” क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास”… और आज पूरी हो आपकी हर “आस”..
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है, तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है, तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है, पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर ग़म से आप अनजान रहे, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे.
आप वोह गुलाब हो जोह बागों मे नही खिलते, असमा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते, कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल, जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको, मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको ! जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं,
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज… वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!
जन्मदिन के शुभ अवसर पर, भेंट करू क्या उपहार तुम्हे, बस इसे ही स्वीकार कर लेना, लाखों लाखों प्यार तुम्हे, जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे..
जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए, Wish तो Morning की भी होती है,