By Jokesimages
आप आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह!! कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे!! उनको देखकर दिल हमारा झूमने लगा!! सब के मन जैसे ख़ुशी से खिलखिलाने लगे!!
यदि सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी, सिर्फ और सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी,
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से ही पता चल जाताता हैं!! वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा ही होता हैं!!
फ्रेशेर्स के चेहरे की जो मुस्कान है!! वही तो हमारे महफ़िल की शान है!!
महफिल को खूबसूरत बनाने में, थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये, अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है, खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये,
सभी को पहली मुलाक़ात में थोड़ा डर लगता है, पर मुस्कुरा कर शुरूआत हो तो सबको अपना ही घर लगता है,
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी, दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी, किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई, रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी,