By Jokesimages
आप का साथ धूप में छांव है आप का साथ समंदर में नाव है आप का साथ अंधकार में प्रकाश है कर रहे है आज आप को विदा पर दिल में आपका ही नाम है।
फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगे पर आशा है कि जहां भी जाओगे खुशियां ही पाओगे।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे विदा हो जाओगे आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे।
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते कतरा कतरा वक्त गुजर जाएगा रूह का दामं भी साथ छोड़ जाएगा पल दो पल साथ गुजार लो आज यारों कल का क्या भरोसा जाने कौन कहां चला जाएगा।
विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो, महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।
आपका हर पल इंतजार करेंगे हम आप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हम आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।