By Jokesimages
प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया, लेबर चार्ज 800 रुपैये! इंजीनियर: अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है! प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी!
ना पास होने की चिंता, ना फैल होने का डर। जब तक है दम फ़ॉर्म भरेंगे हम।
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है। वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं। कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं
इंजीनियरिंग का फार्म भरते हुए- student: कैसा है ये कॉलेज? peon: बहुत बढ़िया है, हमने भी इंजीनियरिंग यही से की है
आँख का डॉक्टर : (लेडी पेशेंट की आँखें चैक करते हुए) डॉक्टर : मैडम अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो। लेडी : लेकिन क्यों ? डॉक्टर : आँखों मे आई ड्राप डालना है!
एक बच्चा रोज मंदिर से चप्पल चुराता था एक दिन उसने सारे चप्पल बेचकर 1 मोबाईल खरीदा आज वही बच्चा मोबाईल पर अपनी कहानी पढ़ रहा है ??
एक आदमी की बीवी मर गयी बेचारा खूब रो रहा था दोस्त – भाई क्या हुआ था भाभी जी को आदमी – कुछ नहीं बस दही खा रही थी और खाते खाते ही…… दोस्त – अच्छा ये बता दही और बची है क्या ???