Doctor Patient Jokes in Hindi

Jokesimages

संता दाँत निकलवाने डॉक्टर के पास गया संता – डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता डॉक्टर – क्यों ? संता – मेरे दाँत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये डॉक्टर – ठीक है मैं दवाई देता है संता – उफ्फ इस दाँत दर्द से तो मर जाना बेहतर है डॉक्टर – Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं 🙂 🙂

डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब जम के शराब पिता था... डॉक्टर ने एक दिन उसको समझते हुए कहा : डॉक्टर : शराब का नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है... नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया : तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है...

Learn More

Arrow

आंटी डॉक्टर के पास गयी आंटी – मेरे घुटने में बहुत दर्द है डॉक्टर – आपका वजन कितना है ? आंटी – चश्मा लगा के तो 83 किलो है डॉक्टर – और बिना चश्मे के ? आंटी – बिना चश्मे के मुझे दिखता ही नहीं

लड़की शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गयी लड़की – सुबह से चक्कर से आ रहे हैं डॉक्टर – तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है लड़की – अरे नहीं आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है

Learn More

Arrow

एक शराबी आंखें दान करने गया,  काउंटर क्लर्क ने कहा :- कुछ कहना चाहते हो ? शराबी :- जिसे लगाओ उसे बता देना कि दो घूंट बाद खुलती है

लड़की – मेरे होंठ कितने खराब हैं डॉक्टर – प्लास्टिक सर्जरी करा लो लड़की – कितने पैसे लगेंगे डॉक्टर – छह लाख रुपये लड़की – अगर प्लास्टिक मैं खुद ला दूँ तो डॉक्टर – फेवीकॉल भी लेती आना फ्री में चिपका दूँगा

एक आदमी घबराया सा अपने बेटे को अस्पताल लाया आदमी – डॉक्टर साहब मेरा बेटा बेहोश हो गया है डॉक्टर – क्यों क्या हुआ ? आदमी – पता नहीं पहले तो 2 बजे तक जागता था आज 8 बजे ही आँख बंद करके पड़ा है अचानक बेटा उठा – अरे मुझे कहाँ उठा लाये आज मोबाइल खराब है इसलिए 8 बजे ही सो गया था 🙂 🙂

मोटू – यार कल से पेट में दर्द है डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ? मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो मोटू – ओह्ह ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा… डॉक्टर बेहोश… 🙂