Jokesimages
वह बोली इस दिवाली पर मुझे तुम्हारे दिल की सफाई करनी है। हमने भी जोश में आकर दिल खोल डाला और उसने सुतली बम फोड़ डाला।।
दिवाली पर पटाखें ना चलायें जो नहीं फूटे पहले उनको उठायें फिर अपनी पॉकेट में दोस्तों से जलती हुई माचिस की तिल्ली ढलवायें। ऐसे ही कम पैसे में दिवाली मनायें
पप्पू जी के दिल के कोने कोने में इस बार पटाखा फूटा। क्योंकि इस दिवाली गर्लफ्रेंड के भाई ने जमकर पीटा।।
नयी नयी दुल्हन बोली सास से हनीमून तो नहीं करवाया दिवाली पर आपके बैठे से कहो कम से कम दिवाली पर चाँद की सैर ही करा दे सास बोली अपने बेटे से बेटा बहू को राकेट पे बैठा दो और नीचे से आग लगा दो।
पप्पू जी को दिवाली पर पटाखों से लगता था डर इस दिवाली हो गया दिल बिल्कुल निडर कारण – मंगलसूत्र उसी पटाखे के गले में जा डाला। जिसने पटाखा कहने पर गाल पर कभी पटाखा फोड़ दिया था।
दशहरे के बाद से वह रोज मना रही दिवाली रोज करे चेहरे की पुताई, लगाती है लाली अब दिवाली के दिन छोड़ने लगी अनार नखराली तो सुर्राया और छोड़ के धुंआ शक्ल किया काली। “हैप्पी दिवाली नखराली “
दिवाली पर किया ऐसे पटाखे का अविष्कार कि एक बार चला तो कभी नहीं आएगा पटाखा चलाने का विचार।
चाहते हैं दिवाली पर खुशियां परवान चढ़ें रोशनी जीवन को लगे भिगोने। तो इस बार पटाखें मत चलाओ दो सबको चैन से सोने।।
अगले 10-15 दिन घर परिवार में शब्दों का प्रयोग थोड़ा सावधानी से करें दीवाली में नाश्ते में दिए जाने वाले सेव् मिक्सचर को नमकीन बोलते हैं चखना नही !!