Jokesimages
बेटा – पापा आप रातको मम्मी के साथ क्यू सोते हो? पापा – बेटा इससे आपस में प्यार बढ़ता हे, बेटा – पापा उल्लू मत बनाओ, साथ सोने से प्यार नही परिवार बढ़ता है,
टीचर ने गधे के सामने 1 दारु की और 1 पानी की बाल्टी रखी, गधा पानी पी गया, टीचर : तुमने इस से क्या सिखा? स्टूडेंट : जो दारु नहीं पिता वह गधा होता है !
Learn More
लड़कियो को गाली मत दो, बस एक वर्ड काफी है, जो गाली से ज्यादा असर करदेगा.. और वो है, आंटी जी.
बाप – बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दे तो कार मांगना, कूलर दे तो AC मांगना, लड़का – पापा अगर वो लड़की दे तो उसकी माँ को भी माँगलू क्या?
Learn More
आदमी : सर, मेरी वाइफ घूम गई हे, पोस्टमन : यह पोस्ट ऑफिस है, पुलिस स्टेशन नहीं, आदमी : ओह सॉरी ! साला ख़ुशी के मारे कहा जाऊ, कुछ समझ में नहीं आ रहा !
एक बार भगवान् ने एक आदमी से सवाल किया “तेरी ईच्छा क्या है” आदमी बोला “प्लीज मुझे मेरे कॉलेज के दिन वापस दे दो” भगवान हसने लगे और कहा “मन्नत मांगने को कहा था जन्नत नहीं !
Learn More
2 दोस्त सालो के बाद मिले, पता चला दोनों कि शादी हो गयी, पहला दोस्त: कैसी हे तुम्हारी वाईफ? दूसरा दोस्त: स्वर्ग की अप्सरा है, और तेरी? पहला दोस्त: मेरी तो अभी ज़िंदा हे !
माँ बच्चे से - तू पूरा साल नहीं पढता और Exams आते ही किताबों में लग जाता है..ऐसा क्यूँ? 😕 बच्चा : क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है, लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है..😎 माँ: "इधर आ..कुत्ते..😬 तुझे मैं बनाती हूँ "टाइटैनिक का ड्राईवर..!�