By Jokesimages
अगर आपकी तोंद निकल रही है तो घबराएं नहीं, पति : सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे। पत्नी (खुश होकर) : वह तो है लेकिन किस बात पर? पति : शरीर में इतनी शुगर है लेकिन मजाल है, कभी जुबान पर आने दो।
एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई। पत्नी : यह तो बहुत कड़वी है। पति : तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं। जहर के घूंट पीता हूं, जहर के।
वकील : तुम्हारे पति की मौत कैसे हुई? महिला : जहर खाने से। वकील : फिर ये चोट के निशान कैसे हैं? महिला : पीने से मना कर रहे थे।
संता : यार बंता साली और बीवी में क्या अंतर होता है? बंता : देख भाई साली ब्यूटी होती है तो बीवी डयूटी, साली पेंशन की तरह होती है और बीवी टेंशन की तरह… साली फ्रेश केक जैसे होती और बीवी अर्थ क्वैक यानि भूकंप…
टीचर – बंटू तू खड़ा हो, मैं जो भी पूछूं फटाफट जवाब देना. बंटू – ठीक है मैम. टीचर – हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है? बंटू – फटाफट (बस फिर फटाफट हो गयी पप्पू की धुनाई)
पप्पू की वाईफ रोमांटिक मूड मे थी पूरे बैड पर बाँहे फैला कर लेट गयी,, और पप्पू से बोली कुछ समझे? पप्पू- समझ गया आज तू पूरे बैड पर सोना चाहती है न डायन
हरियाणवी लड़की : पासपोर्ट साइज फोटो खींच दे, और उसमें मेरी नई चप्पल भी आनी चाहिए, फोटोग्राफर भी हरियाणवी था। बोल्या टट्टी वाली स्टाइल में बैठ जा।