By Jokesimages
दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे, महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे, वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे, और सांस बनकर हम आएँगे,
उसने मेरी महोब्बत का, इस तरह तमाशा किया कि हम मरते है उनके प्यार मे, और वो हसते रहे मेरी दीवानगी पर
दीवानगी हो अक़्ल हो, उम्मीद हो या आस, अपना वही है वक़्त पे जो काम आ गया,
ये इश्क़ के इन्तहा थी या दीवानगी मेरी, हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी,
रफ्तां-रफ्तां दर्द की आदत सी होती जायेगी, इबतिदा में हर दीवाना बहुत शोर करता है,
मोहब्बत किसी को चार पल का नशा है, सच्ची मोहब्बत इनको भाती नहीं,
गिरते हुए आँसुओं को कौन देखता है, सब यहाँ झूठी मुस्कान के दीवाने हैं,
मैं तेरा दीवाना तेरा भाई ना माना काश मान जाता साला तो बन जाता मामा