किसी और से धोखा खाने से अच्छा है मेरे साथ चलो मोमोस और गोलगप्पे खाएंगे।
अब से रोज़ नहाने के लिए टॉस करूँगा, हेड आया तो नहीं नहाऊंगा, टेल आया तो फिर से टॉस करूँगा..!!
कहते हैं….लाइफ में खोना आसान है…और पाना मुश्किल, मगर वज़न का इस लाइन से कोई मतलब नहीं।
हे भगवान् मुझे बेशक सिंगल रखना लेकिन सेटिंग उसकी भी मत होने देना … जिस से मेरी शादी होगी।
फ़िल्टर में रहने दो….फ़िल्टर ना हटाओ, फ़िल्टर जो हट गया तो…बाबू डर जाएगा।
बस एक दिल ही साफ़ है मेरा, . . . . . . . . . . बाकी दिमाग तो भगवान् ने शैतान की टक्कर का दिया है।
‘ससुराल में पहला दिन’ सास बहु से : ”बेटा तुझे जो बनाना आता है बना ले…” बहु : ”मम्मी जी आप सोडे के साथ लेंगी या पानी के साथ ”
ये आशिक़ लोग भी कमाल के होते हैं, दिन में नेटवर्क पकड़ने के चक्कर में घर के बाहर जाते हैं और रात को वही नेटवर्क ब्लैंकेट के अंदर तक ले आते हैं।
बॉस : इस साल तुमने बड़ी मेहनत से काम किया, इसलिए 5000 का बोनस चेक दे रहा हूं. इसी तरह काम करते रहे तो अगले साल इस चेक पर साइन भी कर दूंगा,