दो पागल क्रिकेट मैच देख रहे थे। क्रिकेटर ने छक्का मारा। पहला पागल बोला – वाह क्या गोल किया हैं। दूसरा पागल बोला – अरे !! गोल इसमें नही, क्रिकेट में होता हैं।
By Jokesimages
टीम इण्डिया जीत जाय तो इंसान उस बिस्किट का गम भी भुला देता हैं. जो आख़िरी ओवर देखने की टेंशन में चाय में गिरकर “शहीद” हो गया हो
जिन लड़कियों को क्रिकेट में इंटरेस्ट होता हैं ना उनसे कोई लड़का सेट नही होता क्योकि वो हर लडके में विराट कोहली ढूंढती हैं
देख भाई चिल्लाना है तो India-India चिल्लाना Pak-Pak तो मुर्गी भी करती हैं
मैंने सुना हैं, प्यार करने वालों की नींद उड़ जाती हैं. जिसकी भी उड़ी हो, मुझे कल सुबह जल्दी उठा देना फाइनल मैच हैं
मेरे दिल में हैं गम इतना गहरा, वाह वाह!!! मेरे दिल में हैं गम इतना गहरा, जो जीता हुआ मैच हरा दे वो हैं आशीष नेहरा
यदि क्रिकेट में पूरी टीम 10 बॉल पर आउट हो जाएँ. तो कौन-सा प्लेयर “नॉट आउट” नही होगा
पेट्रोल और जलोटा से फुर्सत मिल गई हो, और थोड़ी बहुत शर्म बाकी हो तो, मीडिया वाले “तैमूर” पे भी ध्यान दें दूसरा दांत निकल आया है उसका ?