JOKESIMAGES
पत्नी - अजी उठ जाओ, मैं चाय बना रही हूं..! पति - तो बना लो, मैं कौन सा पतीले में सो रहा हूं...!!!
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ , तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ , पर तू तेल इतना लगाती हो के फिसल जाता हूँ ,
लोग कहते है सहेली और हवेली आसानी से नही बनती………! हम कहते है बँदे मे दम होना चाहिए— सहेली फोन पे और हवेली लोन पे बन ही जाती है……..!
लड़की : तुम्हारा शिक्षण क्या है ? हिंदी में बताओ। लड़का : नेत्र चाय नेत्र। लड़की : अब, ये क्या है ? लड़का : आई टी आई…!! लड़की कोमा में…!!
सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी, 👇 👇 एक थी टॉपर जो % की थी रानी, ☺ ☺ फिर …..फिर क्या ??? हमने पटा ली…..और….. फेल हो गई महारानी
कहते हैं ऊपर वाले ने हर किसी के लिए किसी ना किसी को बनाया है… कहीं मेरे वाले ने आत्महत्या तो नहीं करली ,, पगला मिल ही नहीं रहा 😂😍🤓😎🤗😜😝😇
अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करनेवालें थोड़ी-सी आहट होते ही ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं कि साला…क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए…
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ , तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ , पर तू तेल इतना लगाती हो के फिसल जाता हूँ …
लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना लड़का : वो क्या है ना नमकीन , पऊआ , सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती। …… तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ? लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी 😂😂😂