Jokesimages
पत्नी - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं। पति - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है, ऐसी जिंदगी पर।
पति - पत्नी को मूवी देखने जाना था। घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था। पति (चिल्लाते हुए) - अरे और कितनी देर लगाओगी? पत्नी (गुस्से में) - चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं। समझ में नहीं आता।
Learn More
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली - हेलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है। चपरासी - बाबू से जाकर मिल लो। लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली - बाबू तुमने बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो।
मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा बेटा जल्दी से घर आजा, बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है।। उसका मुंह टेढ़ा, आंखे ऊपर और गर्दन घूमी हुई है। बेटा बोला - रहने दे मां, तू घबरा मत... वो सेल्फी ले रही है।
Learn More
पत्नी - अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे? पति - मैं तो पागल हो जाऊंगा। पत्नी - मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे? पति - पागल कुछ भी कर सकता है।
साली बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका जीजा उसे घूरने लगा, साली ने रोमांटिक अंदाज में कहा – “क्या इरादा हैं?” जीजा ने पास आकर उसे जोर से दो थप्पड़ मारा और बोला “मेरे गर्म पानी से क्यों नहाई” ???
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला - भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो। आदमी (गुस्से में) - एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो! साइकिल वाला - देखिए भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है, तो साइकिल चला रहा हूं, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं!
Learn More
पप्पू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है? गप्पू- भगवान बनाता है। पप्पू- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया।