Red Section Separator

JOKESIMAGES

Bhai Bahin Jokes in Hindi

भाई : बहन पानी दे दो। बहन : खुद से ले ले। भाई : दे दो ना बहन। बहन : फिर से मांगा तो थप्पड़ पड़ेगा। भाई : जब थप्पड़ मारने आओगी तो पानी  ले आना बहन।

Cream Section Separator

जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं।। ओर जो कभी काम ना करें, उसे मेरे भैया का दिमाक कहते हैं।।

Red Section Separator

राखी का त्यौहार राखी बधवाने को भाई तैयार, भाई बोला – बहना अब तो राखी बाध दो। बहना बोली – कलाई पीछे करो पहले निकालो पाँच हजार।।

White Line

भाई – चल जल्दी से चाय बना। बहन – नहीं बनाऊँगी तुझ से पिछले महीने के 12 तारीख को सुबह 8 बजे एक गिलास पानी माँगी थी। तूने लाकर दिया था क्या?

Red Section Separator

माना बहना तेरी मेरी बनती नहीं। पर तेरे बिना मेरी चलती भी नहीं।।

White Line

वो मेरे बाल खराब करती हैं। वो मुझे परेशान करती हैं।। मगर मम्मी पापा के ना होने पर। ख्याल भी बहुत रखती हैं।।

Red Section Separator

भाई - बहन की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता। जब तक बहन अपने उधार दिए हुए पैसे वापस ना मांग ले।

White Line

ओस की बूदों से प्यारी हैं, मेरी बहना।। गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक हैं मेरी बहना।। आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं।। कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी हैं बहना।

चिंकी – आजा बहन मंदिर चलें। पिंकी – चल बहन और भगवान से दुआ करना कि मैं इस बार फेल हो जाऊं। चिंकी – पर तू फेल होना क्यों चाहती है? पिंकी – पापा ने कहा है पास हो गयी तो स्कूटी दिलाऊंगा और फेल हो गयी तो शादी कर दूंगा।

White Line