By Jokesimages
आदिमानव जैसी जिंदगी हो गई है...!. स्कूल नहीं ऑफिस नहीं कोई काम नहीं...! सिर्फ खाना खाओ और गुफा (कमरा) में सो जाओ...! और तो और सब्जी और दूध लेने भी जाओ तो लगता है, शिकार करने निकले हो...!
ससुर जी (आँखों में आँसू लेकर बड़ी नरमाई से दामाद से बोले) – “ध्यान रखना बेटा” दामाद बहुत ही भावुक हो गया था, और वो भी रोने लगा था… घर जाकर “एक महिने के बाद” पता चला कि – वो दामाद को ही अपना खुद का ध्यान रखने की बात कह रहे थे….
ससुर : तुम दारू पियत हो कबहु बताये नाही...!! दामाद : तुम्हार लड़की खून पियत है,तुम बताए थे का...!!
लड़का- आपका नाम क्या है? लड़की- पहनकर बताऊं या दिखाकर? लड़का- क्या मतलब? लड़की- पायल और आपका... लड़का- लेकर बताऊं या देकर? लड़की- मतलब? लड़का- पप्पी.....
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई... कहा - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है पत्नी - कौन सा फायदा? पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।
पप्पू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है? गप्पू- भगवान बनाता है। पप्पू- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया।
एक दर्जी बस में चढ़ा, उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला... तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा, इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई
पत्नी से परेशान पति पहुंचा ससुराल... दामाद – ससुरजी आपकी लाडली बेटी ने मेरा जीना मुहाल कर दिया है ससुर – बेटा अब तुम सोचो मेरा क्या हाल होता होगा? दामाद – क्यों ससुरजी ऐसा क्या हुआ? ससुर – बेटा मैं तो उसकी मां को झेल रहा हूं !!