Jokesimages
चिंटू - भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता... मिंटू - हां, तो बंद कर दे... चिंटू- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती.
चिंटू परीक्षा से पहले अपने बेस्ट फ्रेंड मिंटू को समझा रहा था..... चिंटू - भाई अगर पेपर कठिन हो तो आंखें बंद करना.... गहरी सांस लेना और कहना ... ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है..... इसे अगले साल फिर पढ़ेंगे.
सच्चे दोस्त की 3 निशानियां... बेवक्त मिस कॉल देगा, मैसेज मुस्कुरा कर पढ़ेगा, नीचे मत पढ़ना...... जो काम मना करो वो पगला जरूर करेगा......
टीचर - दोस्तों की ऐसी कौनसी विशेषता है जो रिश्तेदारों से भी बढ़कर है? चिंटू - दोस्त सिर्फ दोस्त होते हैं, वे सगे, सौतेले, चचेरे, ममेरे, फुफेरे नहीं होते हैं.....
मोटू – भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूट गए? पतलू – लड़की का रिचार्ज कराने के चक्कर में मोटू – क्यों भाई? रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या? पतलू – . . . . अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया, वो दुकानदार लड़की का भाई निकला
चिंटू - मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है, क्या दूं? मिंटू - गोल्ड रिंग दे दे. चिंटू - कोई बड़ी चीज बता यार. मिंटू - भाई तो फिर ट्रक का टायर दे दे.
चिंटू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था कि अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से कहो-ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे......
चिंटू - भाई यार मुझे तेरी भाभी को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं? मिंटू - ऐसा कर भाई डॉयमंड रिंग दे दे. चिंटू - कोई बड़ी चीज बता यार मिंटू - फिर तो भाई ट्रक का टायर दे दे.
चिंटू - अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरुरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा... मिंटू - मतलब तुम मानते हो की मेरे पास जीनियस का दिमाग है? चिंटू - नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो...