Best Good Night Funny Jokes in hindi

Jokesimages

लड़की आधी रात को – गुड नाइट मम्मी मम्मी – गुड नाइट लड़की गुस्से में – गुड नाइट पापा पापा – गुड नाइट लड़की परेशान होकर – अरे गुड नाइट कहाँ है? मच्छर काट रहे हैं अंग्रेजों की औलादों 🙂 🙂

वो क्या जाने कैसे पिलाई जाती है, खोलने से पहले हिलाई जाती है, फिर आवाज़ लगाई जाती है,आ जाओ टूटे दिल वालो, यहाँ दर्दे दिल की दवा पिलाई जाती है, Good night friends

ज़िंदगी में कामयाबी की मंज़िल के लिए, ख्वाब ज़रूरी है, और ख्वाब देखने के लिए नींद,  तो अपनी मंज़िल की पहली सीढ़ी चढ़ो और सो जाओ!!  गुड नाइट

आँखों के अश्क़ बहा कर सोना तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना  Good night

जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है

रात को सबसे ज्यादा मजा तब आता है, जब किसी सोते हुए को जगाकर पुछा जायें कि –  “मेरे SMS मिल रहे हैं कि नहीं ?”

अगर रात को कोई तुम्हारे बिस्तर पे आये, तुम्हें हैरान करें, तुम्हारे जिस्म से खेले, तुम्हे चुमे, तो ज्यादा रोमेन्टीक मत हो जाना, मच्छर अगरबत्ती जलाना और सो जाना… Good Night.

तुम दुआ हो मेरी, सदा के लिए !  मै जिंदा हूँ तुम्हारी, दुआ के लिए !  कर लेना लाख शिकवे हमसे !  मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए !