पत्नी :- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…? पति :- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है। 😜 😜 😜 😜 😜 😜 😜 😜
By Jokesimages
टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ?? संजू : हाँ टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ?? संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😤😆😆 भाग पागल कहीं का 😂😂😂😂😂😜😅😂😂😜
पत्नी - अजी उठ जाओ, मैं चाय बना रही हूं.. पति - तो बना लो, मैं कौन सा पतीले में सो रहा हूं...
माँ – बेटा क्या कर रहे हो? बेटा – पढ़ रहा हु माँ.. माँ – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो? बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS. दे थप्पड़, दे थप्पड़!
पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है..... पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए!
इश्क के स्कूल में नया माहौल तैयार हो गया, पूरी क्लास को पप्पू की गर्लफ्रेंड से प्यार हो गया, उस दिन से पप्पू उदास हो गया, पूरी क्लास फेल और पप्पू पास हो गया,
एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर किस किया, लड़की : ओह, सॉरी तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गई है, बच्चा : कुछ अच्छा करने में अगर दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं,
आंखो में नमी थी और विटामिन की कमी थी, वाह वाह, वाह वाह जिस से रात भर चैटिंग की वो गर्लफ्रेंड की मम्मी थी,