पप्पू - यार शादी के जोड़े कौन बनाता है? गप्पू - भगवान बनाता है। पप्पू - मैं तो दर्जी को सिलने दे आया।
एक दर्जी बस में चढ़ा, उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला... तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा, तना सुनकर पूरी बस खाली हो गई
बेटा - मुझे शादी नहीं करनी, मुझे सभी औरतों से डर लगता है पिता - कर ले बेटा..... फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी।
Are you getting at least 8 hours पत्नी - तुम बहुत स्वार्थी हो पति - भगवान के वास्ते अब बताओ भी, हुआ क्या है? पत्नी - जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न.... पति- अब पति ने माइक्रोसॉफ्ट को मोडिफिकेशन के लिए मेल किया है।
उसने मुझसे पूछा चाहोगे मुझे कब तक, मैंने भी मुस्कुराके कह दिया मेरी बीवी.. को न पता चले तब तक.
पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है, लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा.. पति – अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना ! वो तो जितना है उतना दुखेगा ही. बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है.
आधी रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया... ममता- कौन है? लड़का- मैं हूं? ममता- मैं कौन? लड़का अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन।
माँ – बेटा क्या कर रहे हो? बेटा – पढ़ रहा हु माँ.. माँ – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो? बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS. दे थप्पड़, दे थप्पड़!
पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है. पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए!
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली - हेलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है। चपरासी - बाबू से जाकर मिल लो। लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली - बाबू तुमने बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो।
पति - पत्नी को मूवी देखने जाना था। घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था। पति (चिल्लाते हुए) - अरे और कितनी देर लगाओगी? पत्नी (गुस्से में) - चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं। समझ में नहीं आता।