JOKESIMAES
पहला दोस्त – तुझे मुझसे जो मांगना है मांग ले...तुझे सब मिलेगा दूसरा दोस्त – पैसा ! पहला दोस्त – पैसे को साइड में रख यार.... इसके अलावा मांग जो मांगना है दूसरा दोस्त – तेरे साइड में रखे हुए पैसे
चिंटू - भाई, मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू कोई भी चीज आर पार देख सकता है। पिंटू - वाह, ऐसी क्या चीज बना दी है? चिंटू - खिड़की पिंटू - आज तक हंस रहा है....
चिंटू परीक्षा से पहले अपने बेस्ट फ्रेंड मिंटू को समझा रहा था. चिंटू - भाई अगर पेपर कठिन हो तो आंखें बंद करना, गहरी सांस लेना और कहना ... ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है. इसे अगले साल फिर पढ़ेंगे.
पहला दोस्त – यार कल तो तू बहुत मायूस था... आज इतना खुश कैसे है ? दूसरा दोस्त – कल मेरी बीवी ने 7 हजार की साड़ी खरीद ली थी। पहला दोस्त – अच्छा आज इतना खुश क्यों है... उसने साड़ी वापिस कर दी क्या ? दूसरा दोस्त – नहीं यार... मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने आ रही है
एक दोस्त दूसरे दोस्त से – गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया.. अब गाड़ी को आगे नहीं ले जा सकते। दूसरा दोस्त – कोई बात नहीं.. गाड़ी को रिवर्स गियर में लगाओ, घर वापिस चलते हैं..
चिंटू - भाई यार मुझे तेरी भाभी को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं? मिंटू - ऐसा कर भाई डॉयमंड रिंग दे दे. चिंटू - कोई बड़ी चीज बता यार मिंटू- फिर तो भाई ट्रक का टायर दे दे.
रेलवे स्टेशन पर... पप्पू की पत्नी ; प्यास लगी है पानी पिला दो.. पप्पू : क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं? पत्नी : वाह, मुंह में पानी आ गया... पप्पूः बस इसी पानी से प्यास बुझा ले।
गर्लफ्रेंड - मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है। बॉयफ्रेंड - कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये। अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ... गर्लफ्रेंड बेहोश।
चिंटू - भाई ये बता I am going का मतलब क्या होता है? मिंटू - मैं जा रहा हूं. चिंटू - अरे! मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं लेकिन जवाब नहीं बताते....