Jokesimages
पहला दोस्त– यार कल तो तू बहुत मायूस था... आज इतना खुश कैसे है ? दूसरा दोस्त– कल मेरी बीवी ने 7 हजार की साड़ी खरीद ली थी। पहला दोस्त– अच्छा आज इतना खुश क्यों है... उसने साड़ी वापिस कर दी क्या ? दूसरा दोस्त– नहीं यार...मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने आ रही है
चिंटू : यार बता I am going का मतलब क्या होता है? टिल्लू : मैं जा रहा हूं। चिंटू : ऐसे कैसे जाओगे, मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताकर जाओ।
सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था… अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो…. आंखें बंद करो, गहरी सांस लो, और जोर से कहो- यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।
पहला दोस्त – यार मुझे यकीन नहीं हो रहा है की तूने मुझे अपने घर बुलाकर इतनी बढ़िया दावत दी । दूसरा दोस्त – ये तो मेरा फर्ज था दोस्त पहला दोस्त – मुझे एक चीज समझ नहीं आई यह तेरा कुत्ता मुझे देख के भौंक क्यों रहा है ? पहला दोस्त – लगता है इसने अपनी प्लेट पहचान ली है... इससे पहले की काटे जल्दी से खिसक ले
लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया, लड़की – जानू क्या कर रहे हो? लड़का – मूंगफली खा रहा हूँ, लड़की – ओहो अकेले अकेले , लड़का गाली देकर बोला – तो कमीनी 10 रुपये की मूँगफली में क्या भंडारा कर दूँ ? ?
पक्के वाले दोस्त वह होते हैं जिन्हें 2 दिन गाली ना दो तो पूछने लग जाते हैं क्या हुआ भाई नाराज है क्या!!
दोस्त : मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं? पप्पू : ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें। दोस्त : कोई बड़ी चीज बता… पप्पू : तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, एमआरएफ का टायर दे दें
लड़के ने अपना रिजल्ट देखा फिर तुरंत अपनी रैंक अपनी Girlfriend को SMS की, लड़की चौंककर बोली ये क्या राजू , नया नम्बर लिया क्या? लड़का Shocked ? ?