Best Friend Funny Jokes in hindi

JOKESIMAGES

Large Radish

पिता :- तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो? लड़का :- पिछले 7 महीनों से पिता :- मगर मैं कैसे यकीन करूं? लड़का :- ठीक है फिर, 2 महीने और रुक जाओ…

मैरिज ब्यूरो वाला लड़की से–मैडम यह लड़का बहुत अच्छा कमाता है, लेकिन थोड़ा काला है लड़की–भाई साहब इसी क्वालिटी में, थोड़ा दूसरे कलर में दिखाइए ना।

अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करने वालें थोड़ी-सी आहट होते ही ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं कि साला.. क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए

सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी, ? ? एक थी टॉपर जो % की थी रानी, फिर फिर क्या ??? हमने पटा ली और फेल हो गई महारानी. ? ?

एक लड़की किसी अनजान लड़के से फ़ोन पे रोज घंटों बात करती थी, एक दिन लड़की – कहाँ हो तुम? लड़का – चाय की दुकान पे, लड़की – झूठे, चाय वाले से बात कराना, लड़का – जी मैं ही चायवाला हूँ तुरंत ब्रेकअप ?????

प्रेमी प्रेमिका से – इंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है। प्रेमिका – तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो।

टैक्सी में प्रेमी-प्रेमिका जा रहे थे। प्रेमिका – रुको, नहीं तो मारूँगी! ड्रायवर ने टैक्सी रोक दी। प्रेमी – तुम तो चलते रहो भाई इन्होंने ये मुझसे कहा है

रमन – यदि आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार, ध्यान रखने वाली, कभी न जलने वाली और अच्छे व्यंजन बनाने वाली हो तो उसे आप क्या नाम देंगे? राजू – अफवाह!