JOKESIMAGES
पहला दोस्त – यार बता I am going to toilet ka क्या मतलब होता है ? दूसरा दोस्त – मैं शौचालय जा रहा हूं। पहला दोस्त – ऐसे कैसे जाएगा.. पहले इसका मतलब बता कर जा... जिससे भी पूछता हूं सबको शौचालय लग जाती है।
लड़का कॉलेज पहुँचते ही ख़ुशी के मारे उछलने लगा दोस्त : क्या हुआ इतना खुश क्यों हो ? लड़का : आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की। दोस्त: वाह! भाई क्या बात हुयी? लड़का : मैं बैठा ही था की लड़की बोली उठो यह लेडीज सीट है।
मेरे दोस्त के परदादा जी का फोन आया था, बोल रहे थे की जितने पाप करने है कर लो, क्यों कि नरक में जगह ही नहीं है हम खुद दीवार पे बैठे है।
दोस्त और बीवी को कभी विश्वास दिलाने की जरुरत नहीं होती, क्योंकि दोस्त कभी शक नहीं करता, और बीवी कभी यकीन नहीं करती,,,,
चिंटू: यार बता I am going का मतलब क्या होता है? टिल्लू: मैं जा रहा हूं। चिंटू: ऐसे कैसे जाओगे, मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताकर जाओ।
पहला दोस्त– यार कल तो तू बहुत मायूस था... आज इतना खुश कैसे है ? दूसरा दोस्त– कल मेरी बीवी ने 7 हजार की साड़ी खरीद ली थी। पहला दोस्त– अच्छा आज इतना खुश क्यों है... उसने साड़ी वापिस कर दी क्या ? दूसरा दोस्त– नहीं यार... मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने आ रही है