By Jokesimages
सुन पगली यूँ अकेली बाजार ना जाया कर, मेरे दोस्त लोग Call कर के पूछते हैं भाई तू कहाँ है तेरी वाली यहाँ हैं।
हे भगवान भले मुझे South Hero जैसी ताकत मत दे, पर उनकी होरोइन जैसी GF दिला दे।
कुछ लड़कियाँ तो इतनी सुन्दर होती हैं की मैं मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लेता हूँ।
कुछ मोहब्बतें इसलिए भी जुदा हो जाती हैं क्योंकि, 11th क्लास पहुँचते ही मैथ्स, बायो और कॉमर्स अलग अलग हो जाते हैं।
“मौत और मोहब्बत तो बस नाम से बदनाम हैं, असली दर्द तो ‘Slow internet’ देता हैं।
लड़की और मोबाइल तब तक अच्छी लगती हैं, जब तक हैंग ना करे।
तुझे क्या लगा तू छोड़ के चली जाएगी तो मैं मर जाऊंगा, घंटा – लड़की हैं तू, कोई ऑक्सीजन नही,
एक चिड़ा था, एक चिड़ी थी दोनों की शादी हो गयी और वो चिड़चिड़े हो गए।
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू मस्त चलेगा
सुबह-सुबह फेसबुक, ट्विटर और व्हट्सएप पर 3-4 किलोमीटर तक उंगलियाँ खिसकाना इसे भी मॉर्निंग वाक ही माना जाना चाहिए।