इस पेज पर हमने Valentines Day Wishes in Hindi को शेयर किया है। जिसको कॉपी करके आप अपने लवर को Velentine’s Day विश करके अपने प्यार का इजहार कर सकते है।
Valentines Week एक प्यार भरा सप्ताह होता हैं इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती हैं। जिसमे निम्न दिन होते है।
- 7 फरवरी को Rose day
- 8 फरवरी को Propose day
- 9 फरवरी को Chocolate Day
- 10 फरवरी को Teddy Day
- 11 फरवरी को Promise Day
- 12 फरवरी को Hug Day
- 13 फरवरी को Kiss Day और
- 14 फरवरी को Valentines Day
चलिए Happy Valentines Day Wishes in Hindi को पड़ते है।
Valentines Day Wishes in Hindi
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं
तुमको उलझा कर कुछ सवालो में
तुम्हे जी भर के देख लिया…
तेरी मोहब्बत को पा कर
मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया।
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से
कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कराहट बनाए रखना!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे…
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे…
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की।
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
मेरी दीवानगी की कोई हद नही
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही
मैं हुँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से
दीवानो के जैसा मेरा हाल हो रहा हैं
लगता हैं मुझको तुमसे प्यार हो रहा हैं
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं
तेरे आने से लगता हैं दिल धडकता हैं
तेरे हसने से लगता हैं ख़ुशी मिल गयी हैं
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता?
तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है;
तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है;
हर शख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया;
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है
तड़प उठते है, उन्हें याद करके,
जो गए है, हमे बर्बाद करके,
अब तो इतना ही ताल्लुक रह गया है,
कि रो लेते है, बस उन्हें याद करके,
न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी,
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
काश कोई करता प्यार हमसे इतना,
की मारने के बाद भी ख्वाबो में आया करते,
जब गिरते आँखों से हमारे आंसू ,
तो वो भी साथ में रोया करतेदर्द है
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हस्सी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
देल देता है येही दुआ बार बार आपको
मुस्कान हो तुम इस होठो की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की!
हर पल नजरें उनको देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल खुशबू उनकी आए तो सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने ही उनके आएं तो रातों का क्या कसूर!
Valentines Day Wishes
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें..
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं..
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए
दिल करता है जिंदगी तुजे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दूं!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
चले गए हैं कुछ पल के लिए,
मगर करीब हैं हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए!
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…
वो प्यारी सी हसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना,
जो देखूँ मैं उसको, तोह उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Valentines Day Wishes
आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहाँ की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे
मुहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे
वादा है तुमसे, दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
सच्चा प्यार कभी मरता या फीका नहीं पड़ता
बल्कि वो तो वक़्त के साथ और मजबूत और गहरा होता जाता है
मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नहीं है
पर ख्वाहिश तुझे पाने की कयामत तक रहेगी
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो!!
Valentines Day Wishes
आज बस..तू सामने बैठ
मुझे तेरा दिदार करने दे
बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे
दिल के साथ चले, दिल को नहीं रोका हमने
जो अपना ना था, उस को टूट कर चाहा हमने
एक धोखे में कटी उम्र हमारी सारी…..
क्या बताएं क्या पाया और किसे खोया हमने
प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता हैं…
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं
चलो ये भी ठीक है शायद यूँ ही कटेगा अब सफ़र
तुम वहाँ से याद करना, हम यहाँ पर मुस्कुराएँगे
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है
Valentines Day Wishes
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो
मगर ख्याल रखना
हम ‘जान’ दे देते हैं
मगर ‘जाने’ नहीं देते
Happy Valentine Day
Read More : | |
Happy Rose Day Wishes | Happy Propose Day Wishes |
Happy Chocolate Day Wishes | Happy Teddy Day Wishes |
Happy Promise Day Wishes | Happy Hug Day Wishes |
मुझे उम्मीद हैं कि आपको यह Valentines Day Wishes in Hindi पसंद आयी होंगी।
Valentines Day Wishes in Hindi की शायरी आप निःशुल्क Whatsapp & facebook और नए सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते है।