दोस्तों आज हम इस पेज पर Time Par Jokes in Hindi पढ़ने वाले हैं। पिछले पेज पर हमने दीवाना शायरी शेयर की हैं उसे जरूर पढे।
चलिए आज वक्त पर शायरी पढ़िए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।
Time Par Jokes in Hindi
वक्त कहीं टिक कर नहीं रहता।
वक्त की आदत भी आदमी की तरह हैं।
एक साल गया, एक साल नया है आने को।
पर वक्त का अब भी होश नहीं दीवाने को।।
अगर फुर्सत मिले पानी की लहरों को पढ़ लेना।
हर एक दरिया हज़ारों साल का अफसाना लिखता है।।
ना हँसना किसी के बुरे वक्त पे दोस्तों,
ये वक्त है जनाब चेहरे याद रखता है।।
उलझ गया था तुम्हारे दुपट्टे का कोना मेरी घड़ी से।।
वक्त तब से जो रुका है तो अब तक रुका ही पड़ा है।।
कभी वक्त निकाल के हमसे बातें करके देखना।।
हम भी बहुत जल्दी बातों मे आ जाते है।।
वक्त इशारा देता रहा और हम इत्तेफाक समझते रहे,
बस यूँही धोके खाते रहे, और इस्तेमाल होते रहे।।
कुछ इस कदर खोये हैं तेरे ख्यालो में,
कोई वक्त भी पूछता है तो तेरा नाम बता देते हैं।।
कौन डूबेगा किसे पार उतरना है।
फैसला वक्त के दरिया में उतर कर होगा।।
हर वक्त दिल को जो सताए ऐसी कमी है तू,
मैं भी ना जानू की इतनी क्यूँ लाजमी है तू।।
वक्त बर्बाद करने वालों को,
वक्त बर्बाद कर के छोड़ेगा।।
जैसे दो मुल्कों को एक सरहद अलग करती हुई,
वक्त ने खत ऐसा खींचा मेरे उस के दरमियाँ।।
चेहरा ओ नाम एक साथ आज न याद आ सके,
वक्त ने किस शबीह को ख्वाब ओ ख्याल कर दिया।।
उसकी कदर करने में जरा भी देर मत करना,
जो इस दौर में भी आपको वक्त देता हो।।
कैसे कहूँ कि इस दिल के लिए कितने खास हो तुम,
फासले तो कदमों के हैं पर, हर वक्त दिल के पास हो तुम।।
जरूर पढ़े? | ||
दीवाना शायरी | फुर्सत के पल शायरी | इंतजार शायरी |
Thank You Shayari | Love Quotes Images | Thanks Quotes Images |
उम्मीद हैं आपको Time Par Jokes in Hindi पसंद आयी होगीं।
वक्त की ये शायरी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।