आपके चाचा जी की शादी हैं और उनको शादी की शुभकामनाएं देने के लिए Uncle Marriage Wishes in Hindi की तलाश में हैं तो आप एक दम सही पेज पर आए हैं।
क्योकि हमने इस पेज पर यहाँ Uncle Marriage Wishes in Hindi शेयर की है। जिनको कॉपी करके आप चाचाजी को शादी की शुभकामनाएं भेज सकते है।
Uncle Marriage Wishes in Hindi
बधाई हो ! हमेशा एक दुसरे को प्यार करना
और हमेशा प्यार से ही रहना.
एक महान शादी मुबारक हो!
जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है,
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है और
दुःख छोटे दिखाई देते है!!
एक महान शादी मुबारक हो
बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको शादी का हर रंग
जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है .
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है
और दुःख छोटे दिखाई देते है !
शादी मुबारक हो
शादी से आपकी जिंदगी चमक गई है,
शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो!!
भगवान का आशीर्वाद शादीशुदा जोड़ों पर हमेशा बना होता है .
आशा करती हूँ आपका जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से हमेशा भरा रहे,
शादी मुबारक हो!!
शादी एक जीवन भर का एक लम्बा रिश्ता है,
आपके साथ हमेशा कोई होता है जो आपकी सारी खुशियाँ और गम बाँट सके,
अपने जिंदगी के हर पल का मज़ा लीजिये,
शादी मुबारक हो
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं,
शादी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे!
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार,
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार,
दिल से देते है हम बधाई,
शादी मुबारक हो
सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन,
पहना है कोट, आज के दिन,
सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,
मुबारक हो आप को
शादी का ये दिन…
चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की ढेरों शुभकामनाएं।
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे
गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी मुबारक हो।
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
Happy Marriage
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,
शादी की लाखों बधाईयाँ।
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी मुबारक हो।
जीवन की पहली किरण हो आप,
सात जन्मों का साथ हो आप,
विश्वास के नीव हो आप,
आपको शादी की शुभकामनाएं।
आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की शुभकामनाएं देते है।
आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे,
हर सपना सच हो आपका,
सदा खुश रहो दुआ है हमारी,
शादी मुबारक हो आपको।
टूट के डाली हाथों पर बिखर जाती है उसे मेहंदी कहते है,
सात फेरों को लेकर जो रिश्ता बनता है उसे शादी कहते है,
विश्वास और प्यार की नीव को जीवनसाथी कहते है,
शादी पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
स्वर्ग उससे भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूल की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक- दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी पर शुभकामनाएं।
नसीबो से मिलती है ऐसी जोड़ी,
दुआ है खुदा से सलामत रहे जोड़ी आपकी,
रब ने बनाई है आपकी जोड़ी ऐसी,
जैसे तोता-मैना, बाग में फूल और नदियों का संगम,
बस इसी तरह आप एक- दूजे के संग जिंदगी का तराना गाते रहे,
इसी शुभकामना के साथ आपको शादी की हार्दिक बधाइयां।
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की शुभकामनाएं।
शादी पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे।
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां।
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
शादी की शुभकामनाएं।
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
आपको शादी की शुभकामनाएं।
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो।
सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन,
पहना है कोट, आज के दिन,
सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,
मुबारक हो आप को
शादी का ये दिन…
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
आपको शादी की शुभकामनाएं।
ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल साथी का साथ बना रहे।
घर में सुख का साथ बना रहे,
इसी के साथ शादी मुबारक हो।
जरूर पढ़िए :
- Friend marriage Wishes in Hindi
- Anniversary Wishes for Mummy Papa
- Happy Anniversary Wishes For Friends
- Happy Birthday Wishes for Uncle
आशा है इस पेज पर दी गयी Uncle Marriage Wishes in Hindi पसंद आयी होगी और इनको पड़कर आप चाचा जी को शादी की शुभकामनाएं भेज सकते है।