Teacher हमारी Life में वह स्पेशल इंसान होता हैं जो बचपन से हमें सही मार्ग दिखाता हैं यदि आपके Teacher का आज जन्मदिन हैं और उनको विश करने के लिए आप स्पेशल विशेष, कोट्स, मैसेज, या फिर शायरी की तलाश में हैं तो आप एकदम सही पेज पर आए हैं यहाँ आपको आसानी से Teacher Birthday Wishes in Hindi की ढेरों wishes मिल जाएगी जिससे उनका दिल खुश हो जाएगा।
Teacher का Birthday सभी Students को याद रहता हैं इसलिए सभी बच्चे अपने Teacher के जन्मदिन पर गिफ्ट भी ले कर आते हैं आप भी अपने Teacher को गिफ्ट के साथ कुछ Wishes के साथ उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे तो उनका दिल खुश हो जाएगा क्योंकि Wishes 2, 4 लाइन की होती हैं लेकिन उनमें शब्दों के अल्फाज छुपे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं तो चलिए अभी Images को Download कीजिए और अपने Teacher को शेयर करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीजिए।
Teacher Birthday Wishes in Hindi
Sir जन्मदिन खुशी का दिन होता है।
जन्मदिन वह दिन होता है
जब हमें Celebrate मनाना चाहिए
और भगवान का शुक्रगुजार होना चाहिए।
मेरे प्यारे अध्यापक को Happy birthday।
SIR आपके birthday को देखते हुए,
मैं आपसे बहुत ख़ुश हूं।
क्योकि आपको मेरा अध्यापक मानते हुए,
मैं आपका आभारी हूँ!
मैं आपको birthday मुबारक बाद देता हूं
और मैं प्रार्थना करता हूं कि यह दिन आपके लिए विशेष हो।
हमारे प्रिय गुरुजी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान आपको लंबी आयु दे
आपकी हर जायज तमन्नाओ को पूरी करे
आप जीवन मे सफलताओ की सीढ़ी निरंतर चढ़े
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच…
जन्मदिन की शुभकामनाये!
सूरज रोशनी लेकर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया
फूलों ने हंस-हंसकर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया !
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक !
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है।
गुरु कृपा से मैंने,
ये अनमोल शिक्षा पाया है।
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद।
गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी,
गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज
जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान
साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं जो गुरु कहलाते हैं
गुरू यह दुनिया,दुनिया न होती, गर खुदा का नूर न होता
यह दुनिया कितनी बेजान होती, गर संगीत का सुर न होता
खुदा खुदा न होता, संगीत संगीत न होता,
गर इस दुनिया में गुरूओं का गुर न होता
ज्ञान देने वाले गुरू का बंदन है,
उनके चरणों की धूल भी चंदन है,
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है,
बन्द हो जाएँ सब दरवाजे, नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नही, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू
मेरे गणित के सवाल,
मेरे दिल की उलझन और मेरे
भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए
आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत
और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला।
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और
अनुशासन का पाठ पढ़ाया है। आपको
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत रह पर भटके जब हम,
तब गुरु ने ही राह दिखाई है।
दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
है आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा मार्गदर्शन
करने के लिए धन्यवाद…
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर,
गर्व से उठते हैं हमारे सर,
हम रहे ना रहे कल,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और हमें वो
बनाने के लिए जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं
इस दुनिया के हर एक शिक्षक को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!
गुरूजी आपकी दुआएं और सर पर हाथ चाहता हूँ,
मैं ज्यादा कुछ नहीं आपका आशीर्वाद चाहता हूँ,
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करू मै अपना लक्ष्य ,
दिया है आपने हर समय इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे कि अब मै हारा,
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है ये कबीर बतलाते है,
क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को ईश्वर तक पहुंचाते है
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत
और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे
गुरू बखान में छोटा तो अंबर पड़ जाएँ,
ऐसे गुरू चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करते जाएँ।
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे,
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे।
गुरूजी आपकी दुआएं और सर पर हाथ चाहता हूँ,
मैं ज्यादा कुछ नहीं आपका आशीर्वाद चाहता हूँ,
जरूर पढ़िए :
- Happy Birthday Wishes for Sister
- Happy Birthday Wishes for Father
- Birthday Jokes in Hindi With Images
- Happy Birthday Wishes for Friends
Conclusion :
इस पेज पर आपने दिल को छूने वाली Teacher Birthday Wishes in Hindi की बेहतरीन शायरी को पढ़ा जिसमें शानदार Images भी लगी हुई हैं जो आपको पसंद आई होगी
यदि आप अपने Teacher को Wishes के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे तो उनका दिल खुश हो जाएगा आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं ।