Site icon Jokes Images

Suvichar Quotes in Hindi – 2022

Suvichar Quotes Images

इस पेज पर हम आपके लिए सर्वश्रेष्ठ और प्रेणादायक महान सुविचार का विशाल संग्रह ले कर आए हैं जिसमें आपको Suvichar Quotes in Hindi का न्यू करेक्शन देखने को मिलेगा जो आपके दिल को छू जाएगी जिसे आप फ्री में डाउनलोड करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

दोस्तों इन महान सुविचार वाली विशेष को पढ़कर आपको अपनी लाइफ में हर परिस्थिति में सकारात्मक बने रहने की प्रेरणा मिलेगी इन सुविचार के माध्यम से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आप अपने जीवन में सभी मुश्किल परिस्थितियों को आसानी से हल कर पाएंगे।

आप Suvichar Quotes in Hindi को पढ़िए और अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त कीजिए यदि आपको यह विचार पसंद आते हैं तो आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं और उनका आत्मविश्वास बड़ा सकते हैं।

Suvichar Quotes in Hindi

खामोश रहने का अपना ही मजा है,
नींव के पत्थर कभी बोल नहीं करते,

आप वह कारण बने, जिसकी वजह से
आज कही कोई मुस्करा दे।

मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद
भाग्य के दरवाजो को खोल देती है।

हर छोटा बदलाव बड़ी सफलता का हिस्सा होता है।”

सफलता तभी मिलती है जब
आपके सपने आपके डर से बड़े हो जाते है।

“बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता,
मगर सिखा कर बहुत कुछ जाता है।”

“बुराई को देखना और सुनना,
ही बुराई की शुरुआत है।”

जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।”

“सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता
सफलता प्रयासों से हासिल होती है।”

हर नया दिन जीवन में बदलाव
लाने का बेहतरीन अवसर है।

“तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।”

धोखा उस फल का नाम होता है
जो आसानी से किसी भी बाजार में मिल जाता है
और बहुत खूबसूरत होता है।

अगर कोई मनुष्य आपको केवल
ज़रूरत पड़ने पर ही याद करता है
तो उस बात का बुरा मत मानो,
क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।

हमेशा मनुष्य को परछाई और आईने की तरह दोस्त बनाने चाहिए,
क्योंकि परछाई कभी साथ नही छोड़ती और आईना कभी झूठ नही बोलता।

जब तक मनुष्य के जीवन में सुख-दुख नही आयेगा,
तब तक मनुष्य को ये एहसास कैसे होगा
कि जीवन में क्या सही है और क्या गलत।

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।

जब तक हम किसी भी काम को
करने की कोशिश नही करते हैं,
जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।

मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की
वो अपने जीवन में कितना खुश है,
बल्कि यह सोचना चाहिये की
उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं।

प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता।

”कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है
और विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है”

“लोग जब पूछते है कि आप क्या काम करते है।
तो असल में वो हिसाब लगाते है
कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है।”

“कामयाब लोग अपने फ़ैसले से दुनिया बदल देते है
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फ़ैसले बदल लेते है।”

“दुनिया वो किताब है
जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती..
लेकिन ज़माना वो उस्ताद है
जो सब कुछ सिखा देता है।“

“हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाए
ख़ुद की सफलता पर काम करना चाहिए।”

”क्रोध और आँधी दोनो एक समान है।
शांत होने के बाद ही पता चलता है
कि कितना नुक़सान हुआ।”

”समय और शब्द दोनो का उपयोग लापरवाही से ना करे,
क्योंकि ये दोनो ना दुबारा आते है न मौक़ा देते है।”

”एक बेहतरीन इंसान अपनी ज़ुबान
और कर्मों से ही पहचाना जाता है
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है”

”सफल होना है तो बहाने बनाना छोड़ दीजिए।”

”तुम लोगों की सोच को अपने प्रति नहीं बदल सकते।
इसलिए चैन से अपनी ज़िंदगी जियो।”

”आप कब सही थे ये कोई याद नहीं रखता।
आप कब ग़लत थे इसे कोई नहीं भूलता।”

“शब्दों की ताक़त को कम नहीं आँकिये..
साहब क्योंकि छोटा सा – हाँ
और छोटा सा – ना पूरी ज़िंदगी बदल देता है।”

”ज्ञान Past की व्याखा के लिए नहीं
बल्कि भविष्य का निर्माण करने के लिए होता है।”

“असफलता आपको अपनी ग़लती सुधारने
और वापस दोगुणी ताक़त से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।”

”जिस इंसान ने कभी ग़लती नहीं की उसने..
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की।“

”तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता ख़ुद बनाता है।
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।”

”समय ना लगाओ तय करने में आपको करना क्या है।
वरना समय तय कर लेगा कि आपका क्या करना है।”

”माना दुनिया बुरी है सब जगह धोखा है
किंतु हम तो अच्छे बने हमें किसने रोका है।”

“अगर आप अपनी ग़लतियों से सीख लेते है
तो ग़लतियाँ आपके लिए सीढ़ी है।”

“किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और
दृढ़संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकती है।”

मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होता।
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी,
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।।

सोते हुए को जगाया जा सकता है,
पर कोई सोने का ढोंग करके पड़ा
हो तो उसे कैसे जगाया जाए।

इंसान सफल तब होता है,
जब वो दुनिया को नहीं बल्कि
खुद को बदलना शुरू कर देता है।

यदि किसी चीज़ को दिल से चाहो तो,
पूरी कायनात उसे तुम से मिलाने में लग जाती है।

महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।।

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं।
वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं।
और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है।

ठोकर लगने का मतलब यह नहीं,
कि आप चलना छोड़ दें।
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।

धन – हीन को अच्छा वक्त आने की उम्मीद सदैव रहती है
किंतु अमीरों को बुरा वक्त आने का खौफ।

किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने ,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।

जहां एक निराशावादी व्यक्ति ,
किसी भी कार्य में उसका दुष्परिणाम ढूंढ लेता है।
वहीं लगनशील और आशावादी व्यक्ति
हर एक कठिन कार्य में भी एक अवसर ढूंढ लेता है।”

अहंकार में डूबे इंसान को ,
ना तो खुद की गलतियां
दिखाई देती है और
ना दूसरों की अच्छी बात।

जरूर पढ़िए :

इस पेज पर आपने सर्वश्रेष्ठ प्रेणादायक और Suvichar Quotes in Hindi को पढ़ा जिसको पढ़कर आपके अंदर जोश उतपन्न हुआ

यदि आपको हमारे द्वारा लिखे हुए यह Suvichar Quotes in Hindi पसंद आए हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।

दोस्तों इस पोस्ट को व्हाट्सएप, फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर पर ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर कीजिए जिससे आपके सभी दोस्तों के पास यह सुविचारों पहुँच सकें धन्यवाद।

Exit mobile version