इस पेज पर आज आप Sister Marriage Wishes in Hindi को पड़ेगें जिसमें शानदार Images भी लगी हुई हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाली हैं।
Sister Marriage Wishes in Hindi & Images को आप Download करके अपनी प्यारी सी बहिन को भेज कर शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं।
जिससे आपकी बहिन का दिल एकदम खुशी से झूम उठेगा आप Sister Marriage Wishes in Hindi & Images को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।
Sister Marriage Wishes in Hindi
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से
जब पता चला हमें के शादी हो रही है
हमारी छोटी बहिन शादी मुबारक हो
पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए;
वो पल भी आया कुछ पल के लिए;
सोचा उस पल को रोंक लें;
पर वो पल न रुका एक पल के लिए।
शादी की शुभकामनाएं प्यारी बहना!
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी मुबारक हो बहना!
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की शुभकामनाएं बहिन।
मुबारक हो आपको एक नई जिंदगी
खुशियों से भरी रहे ये नई जिंदगी
गम का साया कभी आप पर ना आये
हमेशा आप दोनों खुलकर मुस्कुराएं।
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी प्यारी बहना!
आज का ये शुभ दिन आपके प्रारंभिक विवाहिक जीवन की यात्रा,
आपसी प्यार, समर्पण और सुंदर तालमेल से
आपकी जीवन बागियों की खुशियों से महक उठे।
आपको शादी की पर बहुत-बहुत शुभकामनाये।
बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको शादी का हर रंग
शादी मुबारक हो बहिना।
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की ढ़ेरों शुभकामनाएं Sister
अपनी जिंदगी को बहुत सारी फूलों से सजाना,
अपनी जिंदगी के हर पल का मज़ा लो.
भगवान आपको आशीर्वाद दे मेरी प्यारी छोटी बहिन!
भगवान का आशीर्वाद शादीशुदा जोड़ों पर हमेशा बना होता है .
आशा करता हूँ आपका जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से हमेशा भरा रहे .
शादी मुबारक हो !
शादी जिंदगी का एक बहुत खुबसूरत हिस्सा है!!
प्यार और शुद्धता के साथ इस नये जीवन का स्वागत करो!!
शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो!!
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो और
हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो,
आपको भगवान का आशीर्वाद हो,
एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो बहिन!
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
युही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं,
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
कुछ पल के लिए कुँवारा हैं
ये दिल जल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगा
कुछ समय के बाद ये दिल भी
किसी का जीवन साथी बन जायेगा
हमेशा खुश रहना मेरी प्यारी बहिन
अब से आप कभी अकेले नहीं होंगे,
आपके पास हमेशा आपके पास कोई होगा,
और आपको हमेशा कोई खास बात होती रहेगी,
आपके विशेष दिन पर बधाई बहिन
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
शादी मुबारक हो बहिन!
आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवन से बस यही है फ़रियाद
आप जियो हज़ारो साल शादी मुबारक हो बहना
जरूर पढ़िए : Marriage Anniversary Wishes in Marathi
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये
शादी मुबारक हो बहिन
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ बहिन
शादी एक जीवन भर का एक लम्बा रिश्ता है
आपके साथ हमेशा कोई होता है
जो आपकी सारी खुशियाँ और गम बाँट सके,
अपने जिंदगी के हर पल का मज़ा लीजिये
शादी मुबारक हो
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली
कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है
शादी मुबारक हो बहिन
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरी प्यारी बहिन
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले
दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए शादी मुबारक हो बहिन
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल…
शादी मुबारक हो
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो
और हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो,
आपको भगवान का आशीर्वाद हो,
एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी
मुबारक हो बहिन
अपनी जिंदगी को बहुत सारी फूलों से सजाना,
अपनी जिंदगी के हर पल का मज़ा लो,
भगवान आपको आशीर्वाद दे
बधाई हो!!
हमेशा एक दुसरे को प्यार करना और
हमेशा प्यार से ही रहना,
शादी मुबारक हो बहिन!!
शादी का समारोह केवल एक दिन का जश्न होता है
पर शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाता है,
अपनी शादी शुदा जिंदगी के मज़े करो मेरी प्यारी मोटी बहिन
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरी बहिन
तेरे शादी पर मैं ने शायरी लिखी हैं
आज तो ध्यान से सुना कर
शायरी छोड़, जाकर शादी की तैयारी कर
मोटी बहिना
किस्मत से शादी हो गयी तेरी आज
कल से तू व्यस्त हो जायेगी नयी खुशियों के साथ
शादी मुबारक हो बहिन
विवाह सात जनम का बंधन हैं इसे निभाए रखना
खुश रहो और अपने परिवार को हमेशा खुश रखना
आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवन से बस यही है फ़रियाद
दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी, जचे हैं कुछ वैसे…
शादी मुबारक हो बहिन !!
आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है
शादी की ढेर सारी शुभकामनाये !
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की आपको ढेरों शुभकामनाएं प्यारी बहिना।
चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
शादी की ढेरों शुभकामनाएं !!
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
इस भाई की और से ढेर सारी शुभकामनाये बहिन,
शादी है ख़ुशी का गीत,
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं ममीत,
जरूर पढ़िए :
- Engagement Wishes For Friends
- Teacher marriage Wishes in Hindi
- Friend marriage Wishes in Hindi
- Anniversary Wishes for Mummy Papa
उम्मीद करते हैं कि आपको Sister Marriage Wishes in Hindi जरूर पसंद आयी होंगी Images को आप Download करके अपने Sister को भेज कर शादी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
दोस्तों यदि आपको Sister Marriage Wishes in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर शेयर जरूर कीजिए धन्यवाद।