Site icon Jokes Images

Retirement Wishes in Hindi

Retirement Quotes

इस पेज पर आप Retirement Wishes in Hindi पड़ेंगे जो आपको जरूर पसंद आएगी Retirement Wishes की Images को Download करके आप अपने बॉस को भेज सकते हैं।

जॉब के दौरान व्यक्ति अपनी लाइफ में इतना व्यस्त हो जाता हैं कि अपने लिए कभी समय नहीं निकाल पता है हमेशा अपने बच्चों और पत्नी की खुशियों को पूरा करने में लगा रहता हैं।

परिवार की जिमेदारियों को दिल से निभाना आसान काम नहीं हैं उनको हर खुशी देने में लाइफ ही निकल जाती हैं इसलिए जब भी कोई व्यक्ति रिटायर हो उसे Retirement Wishes भेजकर बधाई देना तो बनता है।

तो चलिए इस पेज पर दी हुई Retirement Wishes in Hindi अपने परिजनों, दोस्तों और रिस्तेदारो को रिटायरमेंट की बधाई भेजिए।

Retirement Wishes in Hindi

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई।
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं।।

“कई लोगों के लिए रिटायरमेंट,
उनके निजी विकास का समय होता है,
जिसमें वे पूरी तरह से आजाद होते हैं।”

“रिटायरमेंट का दिन वो दिन होता है,
जब आप काम से लौटते हैं
और अपनी प्रिय पत्नी से कहते हैं
अब मै हमेशा तुम्हारी सेवा में हाजिर हूं।”

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।

“ऐसा काम चुने जिसे करना आपको अच्छा लगता है
और आपको इसके अगले दिन नहीं करना पड़े।”

“अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करने से पहले,
अपने जज्बे और जुनून के बारे में सोचें
और उस काम को करें जो कि आप हमेशा से करना चाहते थे।”

“एक रिटायर्ड पति, हमेशा ही पत्नी की फुल टाइम जॉब होती है।”

“काम से रिटायर होने का मतलब जीवन से रिटायर होने से बिल्कुल भी नहीं है।”

“अपने रिटायरमेंट के समय कभी अपने उम्र के हिसाब से काम मत करो,
बल्कि अपने अंदर के युवा जज्बातों की तरह पेश आओ, जो आप हमेशा से ही रहे हैं।”

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा।
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा।।

“रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है,
बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत है।”

“रिटायरमेंट वो वक्त है, जो भी आप करना चाहते हैं,
इसे जब करना चाहते हैं, जहां करना चाहते हैं,
और जैसे करना चाहते हैं, अपनी मर्जी से कर सकते हैं।”

“अक्सर जब भी आप सोचते हैं,
कि आप उस पड़ाव के आखिरी मुकाम पर हैं,
तो आप किसी नए चीज की शुरुआत कर रहे होते हैं।”

“आप जितना कठिन काम करते हैं,
उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है।”

विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।

जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई

कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा

Retirement Quotes in Hindi

श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके,
बेफिकर हो के अध्ययन, गहन कर सके।
यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला,
मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके।।

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की
हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।

श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन, गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके।

अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो

अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई

उस को रुख्सत तो किया था मुझे मालूम न था,
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला।।

थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े
थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।

चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है

आप के साथ सब, प्रश्न हल हो गये
आप थे तो, हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।

Retirement Quotes in Hindi

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं
आपको हम विदा, आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।

हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं।
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास हैं।।

विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की
जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।

इक शुरुआत सी, ख़ुशनुमा हो गई
मिल के चलने की रुत सी, यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं, आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी, आसमाँ हो गई।

यदि आप यह जानते हैं कि पैसे खर्च किए बिना
अच्छा समय कहां व्यतीत किया जा सकता है
तो आपके लिए रिटायरमेंट एक बहुत ही
बेहतरीन नौकरी हो सकता है,

मैं सिर्फ अपनी कंपनी से रिटायरमेंट नहीं हुआ हूं,
बल्कि मैं अपनी चिंताओं, अलार्म घड़ी और प्रेस से भी रिटायरमेंट हुआ हूं,

साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगे
रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।

आज आप हमसे तो जुदा हो जाओगे
दुआ करते है जहा भी जाओगे खुशियाँ पाओगे।

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।

इन रास्तो की शुरुवात हमने साथ-साथ की थी
एक दुसरे से कितनी प्यारी-प्यारी बातें भी की थी
उन पलो को भी हमने एक साथ गुजारा था…
जिन लम्हों ने गम और ख़ुशी दोनों से मुलाकात की थी।

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ
आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।

कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।

जरूर पढ़िए :

आशा है Retirement Wishes in Hindi और Retirement Images आपको पसंद आयी होगी।

Exit mobile version