इस पेज पर हमने Promise Day Wishes in Hindi शेयर की है जिनके द्वारा आप अपने लवर को Promise Day Wish कर सकते है।
Promise Day, Valentines Week का एक महत्वपूर्ण दिन होता हैं इस दिन लवर्स एक दूसरे से साथ निभाने का प्रॉमिस करते हैं।
तो चलिए नीचे दी हुई Happy Promise Day Wishes पढ़िए और अपने पार्टनर को wishes के साथ प्रॉमिस डे विश कीजिए।
Promise Day Wishes in Hindi
आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा,
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा,
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल मे आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो.
हैप्पी प्रॉमिस डे दोस्त
सुनो एक वादा तो करो..
कभी हमसे तुम ना बिछडोगे कभी ..
सारे नाज़ तेरे उठा लेंगे,
बस तुम ये वादा करो तो सही…
खुशबु की तरह तेरी हर साँस मैं,
प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने है मोहबत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है,
पल पल साथ निभाएंगे
एक इशारे पर दौड़े चले आएंगे
वादा है गम को तेरे पास भी न आने देंगे
बस खुशियां तुझ पर लुटाएंगे,
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
जरुरत पड़े तोह दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे
हैप्पी प्रॉमिस डे फ्रेंड्स
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
जरुरत पड़े तोह दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे
ये वादा हैं हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हम भूल कर कहीं,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
ना साथ निभाने का वादा है
ना दूर होने का इरादा है!!
Happy Promise Day
वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद, भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है,
मैं कोई तेरा वादा नहीं जो बदल जाऊँगी ।।
महसूस तो कर मुझे, मैं वो हवा हूँ
जो तुझे छू कर गुजर जाऊँगी ।।
Happy Promise Day Sweetheart
वर्षो बाद उन्हें फिर से वो वादा याद आ गया,
मुझको देखा मुस्कुराया,
और खुद ब खुद बाहों में समां गया …
Happy Promise Day
वादा किया है तो निभाएगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आएगे.
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएगे,
Happy Promise Day My Friend
अनजानी राहों मे हौसला तेरा बनूंगी
टूटते तारों की तरह ख़्वाब तेरा पुरा करूंगी
निराशा के अंधेरे मे उम्मीद की लौ तेरा बनूंगी
साए की तरह साथ तेरा कभी न छोड़ऊंगी
करो ना कभी वादा ऐसा, जो निभा ना सको.
ना चाहो उसे जिसे तुम पा ना सको..
दुनिया में दोस्त वेसे बहुत बनाते हैं,
पर एक एसा बनाओ जिसके बिना मुस्कुरा ना सको..
Happy Promise Day
ये मोहब्बत है कोई वादा नही,
कि उतना ही करूँ, जितना निभा सकूँ!!
हँसती रहूँगी और हँसाती रहूँगी
चलिये करती हूँ आज वादा
कि अपनी शरारतों से
आप सबको सताती रहूँगी।
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा…
पर क्या करें, दोस्त मिला इतना प्यारा…
कि, करना पड़ा दोस्ती का वादा…
बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो….
अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां घुमाते हो
Happy Promise Day
तेरी कसमो से ले वादो तक
हर झूठ को सच हम बनाते रहे,
हम पागल थे तेरे प्यार मे
जो तन्हा ही वफा निभाते रहे..!!
वादा नहीं कोई तेरा, फिर भी इंतज़ार है,
बिछड़ने के बाद भी, हमें तुमसे प्यार हैं,
तेरे भी चेहरे की उदासी बता रही हैं,
आज भी तेरा दिल, मेरे लिए बेकरार हैं,
Happy Promise Day
किसी की मुहब्बत तभी पूरी होती है
जब तक उसमें शर्ते नहीं होतीं..
एहसास और ख्याल तब तक मुक्कमल नहीं होते
जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होतीं
Happy Promise Day
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता।।
खुशबु की तरह तेरी हर साँस मैं,
प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने है मोहबत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है,
HAPPY PROMISE DAY
कसमे वादे बोहोत कर लिये
अब थोड़ा भरोसा भी करके देखो,
शायद उसके बाद वादों की ज़रूरत न पड़े..!!
तुम दुनिया में कहीं भी रहो..
मैं ढूंढ लूंगी तुम्हे क़िताब की तरह..
बस तुम एक वादा करो..
भुला तो न दोगे मुझे ख्वाब की तरह..
Happy Promise Day
एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे।
ख्वाब में ही सही, एक दीदार दे दे।।
बस एक बार कर लें तू आने का वादा।
फिर उम्र भर का चाहे इंतजार दे दे।।
Happy Promise Day
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता….
Happy Promise Day My Love
वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे
ये वादा है तेरे प्यार का तकरार का,
जब तक जियेंगे तुझे याद करेंगे,
मरने के बाद तेरी फरियाद करेंगे।
अगर फिर भी यकीन ना हुआ तुझे,
तो आने वाले हर जन्म मे
तेरा साया बनके तेरे साथ रहेंगे।
Happy Promise Day
कहूँ खुदा से क्या मैं आपके वास्ते…
ज़िन्दगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते…
ये वादा रहा हमारा आपसे…
कभी जुदा ना होंगे हम आपसे….
Happy Promise Day!
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल मे आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो,
हैप्पी प्रॉमिस डे दोस्त
अगर आपने मुझे लाखो में चुना है.
तो मेरा भी वादा है आप से..
करोड़ों की भीड़ में
खोने नहीं दूंगा आपको..!!
मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा…
की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से…
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा…
HAPPY PROMISE DAY
बस तेरे साथ सफर तय करने का इरादा है
मंजिल का मोहताज नहीं हूं यह मेरा वादा है
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा काम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम
खुशबु की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं
मेरे दिल में सजाने का वादा करो !
Promise Day My Dear Wife!
जरूर पढ़िए :
इस पेज पर आपने Happy Promise Day Wishes in Hindi को पढ़ा हैं जिसे अपने पार्टनर को भेज कर प्रॉमिस डे विश कर सकते हैं।