यदि आप हँसी मजाक के लिए Pati Patni Jokes ढूढ रहे हैं तो आप एकदम सही पेज पर आए हैं इस पेज पर आपको आसानी से Pati Patni Jokes मिल जाएंगे जिसको पढ़कर आप हँसी से लौट पौट हो जायेगे।
यकीन कीजिए मेरा और एक बार सारे जोक्स पढ़कर तो देखिए आप अपनी हँसी कैसे रोक पाते हैं Pati Patni Jokes उदास चेहरे पर भी मुस्कुराहट ला सकते हैं।
Pati Patni Jokes in Hindi
गाँव में एक पत्नी, पति को पीट रही थी,
प्रधान बोला: क्यों पीट रही हो बेचारे को।
पत्नी बोली: अरे ये बेचारे नहीं हैं,
अभी इनको किया था तो,
एक लड़की बोली जिस व्यक्ति से आप।।
संपर्क करना चाहते है वह अभी व्यस्त हैं।।
सुबह सुबह बीवी ने कहा – उठो जी,
मेरे लिए नाश्ता बना दो
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी – अरे कहाँ चल दिए?
पति – अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया
और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा
क्यों ?????
क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था ???
पति : मैच वाला चैनल लगाओ
पत्नी : नहीं लगाऊँगी ?
पति : देख लूँगा ?
पत्नी : क्या देख लोगे ???
पति : यही चैनल जो तुम देख रही हो ??
पति : दुबई जा रहा हूँ
पत्नी : मैं भी आती हूं
मुझे ज्वेलरी लेनी है ।
पति : सिंगापुर जा रहा हूँ ।
पत्नी : मैं भी आती हूं.. मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है।
पति : लंदन जा रहा हूँ
पत्नी : मैं भी आती हूं
मुझे परफ़्यूम लेनी है।
पति ( चिढ़कर ) : नर्क जा रहा हूँ ।
पत्नी : भगवान का दिया सब कुछ है,
बस अपना ख़्याल रखना ।
पति सोफे पर सो रहा था
पत्नी ने पति को सर पे डंडा मारा
पति क्यों मारा यार!!
पत्नी तुम्हारे पॉकेट से एक पर्ची मिली
जिस पर ‘जूली’ लिखा था
पति अरे यार वो रेस की घोड़ी है
पिछले सन्डे रेस खेलने गया था।
पत्नी सॉरी।
चार दिन बाद जब पति घर में घुसा
तो भड़ से फिर से डंडा पड़ा
पति अब क्यों मारा!!
पत्नी घोड़ी का फोन आया था
पति और पत्नी में जगडा हो जाता है तब…
पत्नी : मैं अपने माईके चली जाऊँगी।
पति : अहो भाग्य हमारे!
पत्नी : बाद में तुम्हें हैरान करने वाला कोई नहीं होगा…
पति : अहो भाग्य हमारे!
पत्नी : में Suicide कर लूंगी…
पति : अहो भाग्य हमारे!
पत्नी : बाद में मुझे याद कर आँसू बहाओंगे।
पति: जैसा भाग्य हमारा…
पत्नी : जाओ.. सभी बातों में तुम्हारा अच्छा भाग्य हो,
तो में Suicide नहीं करती!
पति : दुर्भाग्य हमारे…
संजू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया !
गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे”!
संजू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया !
गुरूजी ने संजू जी से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?”
संजू,”गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जायेगा…”
पति : आज खाना क्यों नहीं बनाया ?
पत्नी : गिर गई थी और लग गयी ?
पति : कहाँ गिर गई थी और क्या लग गयी थी?
पत्नी : तकिये पर गिर गयी थी और आँख लग गयी थी।
पत्नी: कोई नया शेर सुनाओ?
पति: संगमरमर से तराशा, खुदा ने तेरे बदन को..
पत्नी (ख़ुशी से): आगे?
पति: बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पे रख दिया।
पत्नी पति से जी आपको याद है कि जब आप मुजे देखने आऐ थे
तब मैने किस रंग की साडी पहनी थी??
जरूर पढ़िए :
लड़की – क्या आप शादीशुदा हो ?
आदमी – हाँ, पर आप कौन ?
लड़की – तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ ।
आदमी – सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है ।
लड़की – बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो बस तू घर आजा
Wife (लम्बे झगड़े के बाद) ?
अब वो ‘तीन जादुई शब्द’ बोलो
Husband: I love u ?
Wife : नहीं, ? ये नहीं।
Husband : I like u ?
Wife : फिर गलत ??
ये वे ‘तीन शब्द’ नही है।
Husband : I miss u ?
Wife : अब और गुस्सा मत दिलाओ मुझे…
सही शब्द बोलो ???
Husband – “मेरी गलती थी” ???
??????
Wife ?
?एक आदमी ने अपनी बीवी को सुनामी की लहरो में खो दिया,
एक दिन समुन्दर किनारे खड़ा था
लहर उसके पैरो को छू रही थी अचानक वह बोल पड़ा
देखो समुन्दर भाई कितने भी पैर पकड़ो
मैं अपनी बीवी को वापिस लेने वाला नहीं
हूँ तुम्हारी गलती थी अब तुम ही निपटो?
???????????
पत्नी- सुनिये जी, मुझे एक नई साड़ी ख़रीदनी है
पति- मगर तुम्हारी अलमारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है
पत्नी- अरे वो साड़ियाँ तो सारे मोहल्ले की औरत देख चुकी
पति (झल्लाकर)- तो फिर साड़ी क्या लेनी मोहल्ला ही बदल लेते हैं ।
तूफानी बारिश आधी रात एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया
पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??
आदमी:- साले,
ऐसे तूफान में कौन सी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी????
एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था
तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं
पत्नी – क्या है ?
पति – ज़रा इधर तो आओ
पत्नी– लो आ गई, अब बोलो?
पति– ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना
पत्नी– क्यों?
पति– अरे तू पकड़ तो सही एक बार
पत्नी– ये लो पकड़ लिया
पति– कुछ हुआ?
पत्नी– नहीं तो
पति – अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है
पत्नी ने पति को कॉल किया : कहाँ हो अभी तक घर नहीं आये ?
पति : तुम्हे वो ज्वेलरी की दुकान याद है
जहाँ तुम्हें हीरे का एक हार पसन्द आया था?
लेकिन तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि तुम्हें दिला पाता।
पत्नी : हाँ याद है
पति : फिर मैंने कहा था जब मेरे पास पैसे होंगे
मैं तुम्हे जरूर दिलवाऊंगा
पत्नी : खुश होकर हाँ बिलकुल याद है ??
पति : बस मैं उसी दुकान के सामने वाले सलून में बाल कटवा रहा हूँ
थोड़ा लेट आऊंगा।??? ? ? ?
पत्नी मायके से फोन करती है पति को
अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है
पति-मेरा सारा खून तो तू पी गई थी,
मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा?? ????
पत्नी: कहाँ पर हो
पति: accident हो गया है हॉस्पिटल जा रहा हूँ,,
पत्नी: ध्यान देना टिफ़िन टेढ़ा ना हो जायें
वरना दाल गिर जायेगी ????
अर्ज़ किया है LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं
वाह वाह LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं
दुसरो की बीवियों के पास घंटो बैठकर,
उन्हें उनके पति की मौत के फायदे समझाते है ??
संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर
तेरी पत्नी से मिलने जा रही है ????????
पहला दोस्त : यार ये शादी का क्या मतलब होता है?
दूसरा दोस्त : धूमधाम से खुद की सुपारी देना ???
नेहा : कल तुम किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आयी ?
दीपिका : यार कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए
नेहा : BMW ???????????
दीपिका : बर्तन मांजने वाली ??????
पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है
कैसी लग रही हूँ मैं ? ?
पति : कसम से दिल तो कर रहा है कि
तुझे पाकिस्तान फेंक आऊँ ??
पत्नी : क्या मतलब ? ?
पति : बम लग रही है बम ??????
पत्नी : अजी सुनते हो?
अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न ???
पति : लोग तुम्हे देख कर डर जाते ??
पत्नी : डर क्यों जाते ? ? ?
पति : लोग कहते देखो बुरा वक़्त आ रहा है ?????
जज औरत से : हाँ तो बताइए आपके तलाक की ज़मीन क्या है?
औरत : ज़मीन, शहर के बीचो बीच एक बहुत बड़ा बंगला है
और उसके पास थोड़ी सी खाली ज़मीन है ??
जज : नहीं-नहीं, मेरे कहने का मतलब है कि
तलाक़ के लिए ग्राउंड्स क्या है ???
औरत : ग्राउंड तो बंगले के पास ही है पर ज्यादा बड़ा नहीं है ??
जज : आप समझ नहीं रही है मैं आधार की बात कर रहा हूँ ??
औरत : आधार कार्ड तो बना हुआ है
पर उसका कैमरा अच्छा नहीं था तो फोटो अच्छी नहीं आई ??
जज : तलाक की नींव क्या है ? ? ?
औरत: नींव बहुत गहरी है आप फ़िक्र न करे ??
जज : देवी जी आप तलाक़ क्यों लेना चाहती है ??
औरत: तलाक मैं नहीं मेरे पति लेना चाहते है ??
जज औरत के पति से : आपके अपनी पत्नी से
तलाक लेने की वजह क्या है ??
पति : यही मगज़मारी जो अभी आपके साथ हुई
मेरे साथ रोज़ होती है ????????
जज की आँखों में ऑंसू आ गए
वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए,
वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो,
ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती ????
पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई
“सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा”
पत्नी (गुस्से में ): तुम हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो?
अब नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ?
बनियान भी धोकर नल पर टाँग देते हो वो भी मैं उठाऊँ
नहाने के बाद wiper भी नहीं मारते तुम,
कल तो light भी बंद नहीं की
गीले गीले पैर लेकर बाहर आते हो
पहर पूरे घर में घुमते हो
फ़िर उस पर मिट्टी पड़ जाती है
और सारा घर गंदा हो जाता है,
अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गयी
फिसल कर गिर गयी और 3 दिन नहीं आयी,
कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके??
पति (मन में सोचते हुए ) : तौलिया माँग कर गलती कर दी या शादी करके ????
पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ ??
पति (गुस्से में ): हाँ जान छोड़ो अब ??
पत्नी : बस आपकी यही जान कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है ???
???? पति हाथ पाँव छिलवाकर और एक आंख सुजवाकर घर आया… ?
पत्नी ने घबराकर पति से पूछा : क्या हुआ ???
पति : कुछ नहीं, एक औरत स्कूटी से टक्कर मार के निकल गई ??
पत्नी : तो उसके स्कूटर का नंबर नोट किया, कौन थी ?? कुछ तो याद होगा ?
पति : नहीं, दर्द के कारण स्कूटर का रंग और नंबर तो नहीं देख पाया पर ?
बहुत गोरी व सुनहरे बाल वाली थी ? उसने गहरे हरे रंग का सूट पहना था?
गुलाबी कलर की चूड़ियां , ?गहरे लाल कलर की लिपस्टिक,
कानों में हीरे की बालियां थी, हाथों में मेहंदी लगी थी ?
और हाँ दायें गाल पे होठों के पास तिल भी था …?
इतना बताते ही पतिदेव की दूसरी आंख भी सूज गयी ? ????
बरसात के इस सुहाने मौसम में
singles – सपने देखते हैं
couples – date करते है
शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ ? ??
पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ???
पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ? ??
पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया था ??
पति : हाँ लगाया था ??
पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार
दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया ???????
पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा kehna चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….
पति : क्या ढूँढ रही हो ?
पत्नी : हमारा पेटीकोट ????????
पत्नी : तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना ?
पति : मैंने तुम्हें कभी कहा मेरे साथ दारु पीने चलो ???
पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए ???
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा
“कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं” ?????
पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया। ??
प्रभु यह क्या मोह माया है?
अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है
और दूसरे का रोये तो सर में!! !!
अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है
और दूसरे की रोये तो दिल में???
सब प्रभु की माया है ????
मुझे किसी ने सलाह दी की
बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता
इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो
मैंने भी कोशिश की ??
बीवी : बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे?
लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा ???
जब लड़की अपने, पिता के घर होती है,” रानी ” बन कर रहती है
पहली बार ससुराल जाती है,” लक्ष्मी “,बनकर जाती है
और ससुराल में काम कऱते-करते ” बाई ” बन जाती है
इस तरह लड़कियाँ “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है!!
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर
बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि ????
बेचारा पति, अंग्रेज न हो कर भी
“अंग्रेजी” ?? लेना शुरू कर देता है ????
औरतों की दुःख की
सबसी बड़ी वजह: ☝??
अपनी औलाद को
सुधारने के बजाय ✋??….
अपनी सास की औलाद को
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है
बीमार पति को लेकर पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची।
डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर उस महिला से कहा :-
अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए।
उन्हें हमेशा खुशमिजाज ? बनाए रखिए।
किसी परेशानी पर उनसे बहस ? मत किया कीजिए।
टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए।
टेंशन देने वाले काम जैसे..??नए कपड़ों ?? और गहनों ?? की मांग न करें।
अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी, तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
वहां से लौटते वक्त पति ने अपनी पत्नी से पूछा : डॉक्टर ने क्या बताया ❓
पत्नी :- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है…
?????????
एक बच्चा अपनी माँ से बोला मम्मी,
कोई कहानी सुनाओ ना
मम्मी – “बेटा, मुझे तो कोई कहानी याद नहीं।
अभी तुम्हारे पापा घर आयेंगे,
तब मैं पूछूँगी कि इतने लेट कैसे हुए
फिर तुम देखना वो कितनी कहानियाँ सुनाते हैं
टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है
और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है।
टीचर अभी तक बेहोश है।? ? ? ?
अगर शादी के बाद छोरे का पेट न निकले,
तो समझ लीजिए कि,
छोरी ब्याह से खुश नहीं हैं।
जरूर पढ़िए :
आज इस पेज पर आपने Pati Patni Jokes in Hindi को पड़ा, जो आपको जरूर पसंद आए होंगे। क्योंकि Pati Patni Jokes in Hindi पढ़कर हँसी से लौट पौट होने वाले हैं।
पति-पत्नी में मजाक ही ऐसे होते हैं Pati Patni Jokes in Hindi पढ़कर हर किसी को हँसी आ जाए और सभी का चेहरा खुशी से झूम उठे।
यदि आपके साथ भी ऐसा ही हुआ हैं तो देर न करें जल्दी से अपने दोस्तों के साथ Pati Patni Jokes in Hindi शेयर जरूर करें।