Pappu Jokes in Hindi

इस पेज पर आप बेहतरीन Pappu Jokes पढ़िए और अपने दोस्तों को सुनाकर हँसी से लौट पौट कीजिए।

पिछले पेज पर हमने Motu Patlu Jokes शेयर किए हैं उसे भी जरूर पढ़ें आपको पसंद आएंगे।

चलिए आज Pappu Jokes पढ़िए और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Pappu Jokes in Hindi

Pappu Jokes

पप्पू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला।
पप्पू अमरुद वाले से : इसमें तो कीड़ा है।
अमरुद वाला : ये किस्मत की बात है।
क्या पता अगली बार मोटरसाइकिल निकल जाए।
पप्पू : 2 किलो और दे दो।

Pappu Comedy Jokes

पप्पू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था।
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो।
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो।
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।

Pappu Jokes

राज अंकल पप्पू से – तुम बड़े होकर क्या करोगे?
पप्पू : शादी।
राज अंकल : नहीं वह नहीं, अच्छा यह बताओ कि क्या बनना चाहते हो?
पप्पू : दूल्हा।
राज अंकल : अरे, मेरा मतलब, क्या हासिल करना चाहते हो?
पप्पू : दुल्हन।
राज अंकल : गधे, मेरा मतलब मम्मी-पापा के लिए क्या करोगे?
पप्पू : उनके लिए बहू लाउंगा।
राज अंकल : मूर्ख, तेरे पापा को तुझसे क्या उम्मीदें हैं?
पप्पू : पोते की उम्मीद है सर।
राज अंकल : हे राम, तेरी ज़िंदगी का मकसद क्या है?
पप्पू : हम दो हमारे दो।
राज अंकल बेहोश हैं अभी तक।

Pappu Jokes

चप्पू : यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।
पप्पू : क्यों?
चप्पू : चिंता से यार
पप्पू : किस बात की चिंता है यार तुझे?
चप्पू : बाल झड़ने की।

Pappu Jokes in Hindi

खौफ
रात सोते समय पति मोबाइल यूज कर रहा था।
उसकी आदतों से तंग पत्नी 4 साल के बेटे को देखते हुए बोली।
अब आंखें बंद करके चुपचाप सो जा नहीं तो मुझे गुस्सा आ जाएगा।
और पति मोबाइल बंद करके चुपचाप सो गया।

Pappu Jokes Images

विवाह सीज़न शुरू
दिलवाले सिर्फ दुल्हनिया ले जाएगे
दिमाग वाले उसकी सहेली का नंबर और शादीशुदा
पत्नी के लिए काउंटर से तंदूरी रोटी लाएंगे
कटु सत्य मित्रों

Pappu Jokes

इंदौर में मिठाई की दुकान के बाहर लिखी हुई कुछ मधुर प्यारी पंक्तियाँ!!
यहां आपकी पड़ोसन जैसी मिठी मिठॉइयॉं
और आपकी पत्नी से भी तीखा “नमकीन” मिलेगा!!

Pappu Jokes in Hindi

पति : डार्लिंग, तुम बहुत खूबसूरत होती जा रही हो।
पत्नी : (खुश होकर रसोईघर में से) तुमने कैसे जाना?
पति : तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी हैं।

Pappu Funny Jokes

बीवी से परेशान होकर पति जैसे ही घर से बाहर निकला।
बीवी : कहां जा रहे हो?
पति : मरने जा रहा हूं.. सुसाइड कर लूंगा।
बीवी : कहीं भी जाओ पर स्वेटर पहन कर जाओ।
बाहर बहुत ठंड है.. बीमार हो गए तो तुम्हारी खैर नहीं।

Pappu Jokes

पप्पू घबराया हुआ आया और बीवी से बोला : सुनो,
आज मैं आ ही रहा था कि रास्ते मैं एक कुत्ता
इतने में बेटी चिकी बोल उठी : मम्मी, भैया ने मेरी डॉल तोड़ दी है।
पप्पू ने फिर से बोलना शुरू किया।
हां तो, मैं कह रहा था कि रास्ते मैं एक कुत्ता।
अब की बार बेटा बोला : मम्मी, चिकी ने मेरी कार पहले तोड़ी।
बीवी : भगवान के लिए तुम दोनों चुप रहो, मुझे अभी कुत्ते की बात सुन लेने दो।

Pappu Jokes

पप्पू (पत्नी से) : प्रिये यदि मुझे कुछ हो गया तो तुम क्या दूसरी शादी कर लोगी।
पत्नी : नहीं, कभी नहीं।
मैं अपना बचा जीवन अपनी बड़ी बहन के साथ गुजार दूंगी लेकिन दूसरी शादी नहीं करूंगी।
पत्नी (पप्पू से) : लेकिन यदि मुझे कुछ हो गया तो क्या तुम दूसरी शादी कर लोगे।
पप्पू : नहीं, मैं भी तुम्हारी बहन के साथ ही रह लूंगा।

पप्पू जोक्स हिन्दी

पप्पू – पापा, मुझे डीजे खरीदकर दीजिए न!!
पापा – नहीं दूंगा, तू लोगों को तंग करेगा।
पप्पू – नहीं, मैं किसी को तंग नहीं करूंगा,
जब सब सो जाएंगे तब मैं बजाऊंगा।

पप्पू जोक्स

भिखारी (पप्पू से) : कुछ खाने को दे दो।
पप्पू : टमाटर खाओ।
भिखारी : रोटी ही खिला दो।
पप्पू : टमाटर खाओ।
भिखारी : टमाटर ही दे दो।
पप्पू : टमाटर खाओ।
तभी पप्पू का दोस्त पोंचू बोला- अरे,
यह तोतला है, कह रहा है कमाकर खाओ।

पप्पू फनी जोक्स

पप्पू : नए साल में मैंने सारी गलत आदतें छोड़ दी हैं।
गर्लफ्रेंड : कौन-कौनसी आदत?
पप्पू : दारु और सिगरेट।
गर्लफ्रेंड : और मैंने भी तुझे ब्लॉक कर दिया है।

पप्पू कॉमेडी जोक्स

मां (बेटे से) : बेटा ऑरेंज खा लो।
बेटा : ना।
मां : सेब खा लो।
बेटा : नहीं।
मां (गुस्से से) : तू बिलकुल अपने बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा।

पप्पू जोक्स इमेज

पप्पू की नई-नई शादी हुई, पहली बार ससुराल गया।
साली से बोला : आपके गांव में सबसे मशहूर चीज़ क्या है?
साली : एक ही चीज मशहूर थी वो भी आप ले गए।

Pappu Jokes

शादी के 5 साल बाद,
वेलेनटाईन डे के दिन पप्पू बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया।
बीवी : ये क्या सफेद गुलाब?
वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ?
पप्पू : अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है।

Pappu Jokes

टीचर – कल क्यों नहीं आया?
पप्पू – नहीं बताऊँगा?
टीचर चांटा मारकर – जल्दी बता,
पप्पू – Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर – इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
पप्पू – आपकी बेटी,
टीचर बेहोश ? ?

इस पेज पर आपने Pappu Jokes पढ़े, उम्मीद हैं आपको बेहतरीन पप्पू जोक्स पसंद आए होगें।

यदि आपको Pappu Jokes पसंद आए हो तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।