Happy Navratri Wishes in Hindi – 2022

“नवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं “ इस पेज पर आपको आसानी से Happy Navratri Wishes in Hindi मिल जाएगी।

आप अपने दोस्तों को Happy Navratri Wishes in Hindi भेजकर नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं। माता रानी आपके जीवन में हमेशा खुशियां बनाए रखें और आपके जीवन में सदा खुश शान्ति बनी रहे।

2022 में चैत्र की नवरात्रि – 2 अप्रैल 2022 दिन शनिवार से प्रारम्भ होने वाली हैं एवं 11 अप्रैल 2022 को समाप्त होगीं।

2022 में शरद नवरात्रि – 26 सितंबर से से प्रारम्भ होने वाली हैं एवं 4 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगी।

नवरात्रि में माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना की जाती हैं। हिन्दू धर्म में नवरात्रि का त्यौहार बहुत ही पावन और पवित्र माना जाता हैं।

नवरात्रि की पूजा अर्चना व्रत विधि पूरे 9 दिन तक चलती हैं हर दिन 9 देवी की अलग-अलग पूजा अर्चना की जाती हैं।

भक्त देवी माँ को प्रशन रखने के लिए 9 दिन का व्रत और पूजा अर्चना बड़ी श्रद्धा भक्ति से करते हैं यह पर्व पूरे भारत में सभी हिन्दू धर्म के लोग मनाते हैं।

क्या आप जानना चाहते हैं कि नवरात्रि का त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं तो लिंक पर क्लिक करके जरूर पढ़िए।

तो चलिए आप अपने परिजनों को नवरात्रि के पावन पर्व पर Happy Navratri Wishes in Hindi भेजकर हार्दिक शुभकामनाएं दीजिए।

Happy Navratri Wishes in Hindi 

Happy Navratri Wishes

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद
से आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो

Navratri Images

माँ का पर्व आता है;
हज़ारों खुशियां लाता है;
इस बार माँ आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि!

नवरात्रि शुभकामना संदेश
पिण्डजप्रवरारुद्रा चण्डकोयास्त्रकैर्युता!
प्रसाद तनुते महयं चंद्रघण्टेति विश्रुता!!
जय माँ चंद्रघण्टा!
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

नवरात्रों के आगमन की तैयारी;
राम-सीता के मिलन की तैयारी;
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी;
हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।

Navratri Images

रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे,

पग-पग में आपके फूल खिलें;
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की यही है शुभकामना।

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो!!

जगत पालन हार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ

Navratri ki shubhkamnaye

देवी माँ के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो,
इस नवरात्रि हमारी शुभकामनाएं सदा आपके साथ है,
नवरात्रि की बधाई,

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना!

नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
नवरात्रि मनोकामना पूर्ती संदेश
या देवी सर्व भूतेषु,
शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नमः
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना

नवरात्रों पर माँ का व्रत रखने से पहले
अपनी माँ से पूछ लेना
“माँ क्या हाल है
कुछ चाहिए तो नही “
माँ व्रत रखने से ज्यादा
आशीष दे देंगी “शुभ नवरात्री”

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं

पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी

देवी के कदम आपके घर में आयें.
आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ,
मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके…

लाल रंग की चुनरी से सजा हैं माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि पर यही हैं दुआ “जय माता दी”

माँ दुर्गा, इन नवरात्रों मे मुझे कुछ ना देना,
बस मेरी मम्मी को अच्छी क्वालिटी की बहु ज़रूर देना !
आपका आज्ञाकारी बेटा

आया हैं दुर्गा माता का त्यौहार,
खुश रहे सदा आपका परिवार
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर
फूले फले सदा आपका परिवार
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं

जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ..

जिसका था हम सब को इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई!!
सिंह पर होकर सवार माता रानी सब भक्तों के घर आ गई!!
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी!!
हरने आपके सारे दुख माता अपने द्वार आ गई!!
!!नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!!

माँ दुर्गा की आराधना का यह पर्व है,
माँ दुर्गा के 9 रूपों की भक्ति का यह पर्व है,
बिगड़े हुए काम बनाने का यह पर्व है,
श्रद्धा भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है,
!!नवरात्रि की शुभकामनाएं!!

सुबह सुबह लो मां का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम!
शुभ नवरात्रि

जननी है वो तो वो ही काली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली!
शुभ नवरात्रि

"Happy Navratri" Images

नवरात्रि की शुभ कामना
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता रानी मुस्करायी है…
जय माँ दुर्गा

सबसे पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के,
माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!

“या देवी सर्वभूतेषु
दुर्गा रुपेण संस्थिताः।
नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमो नमः।
।ॐ श्री दुर्गे नमः।
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएँ।

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं
माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं..
माँ तेरी आराधना में शांति हैं..

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी

Navratri Wishes For Whatsapp & Facebook

शुभ नवरात्रि
क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..!

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो..!

मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
शुभ नवरात्रि

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
शुभ नवरात्रि

माता का जब पर्व है आता;
ढेरों खुशियां साथ है लाता;
इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे;
जो कुछ आपका दिल है चाहता।
नवरात्रि की शुभ कामनायें!

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,
“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,
हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,
आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”

बिन बुलाए भी माता रानी के दरबार में जाने को जी चाहता है!!
वो चौखट ही है तेरी माता रानी जहां यह बंदा सुकून पाता है!!

बहुत दूर की सुनती हैं माँ, और पास की सुनती हैं माँ,
माँ तो अखिर माँ होती हैं, माँ तो हर भक्त की पुकार सुनती हैं…

माता रानी वरदान ना देना हमे !!
बस थोडा सा प्यार देना हमे !!
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!
एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!

रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे,

Navratri Wishes For Whatsapp & Facebook

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माता रानी के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन

कुमकुम भरे क़दमों से आए माता रानी आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार….

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का
दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी
मुझे अपना माना है..! जय माता दी

नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं
मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा;
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा;
ऐ खुदा मेरे सभी दोस्तों को सलामत रखना;
वरना नवरात्रि में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।

पग-पग में फूल खिलें;
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
नवरात्रि की शुभकामनाएं

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई;
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई;
होगी अब मन की हर मुराद पूरी;
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

लाल रंग की चुनरी से सजा हैं माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आए आपके द्वार
हैप्पी नवरात्रि 2020

Navratri Wishes For Whatsapp & Facebook

चैत नवरात्र के हार्दिक शुभकामनाएं फोटो
प्यार का तराना उपहार हो;
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो;
ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो!
शुभ नवरात्री।
नव कल्पना
नव ज्योत्सना
नव शक्ति
नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।

या देवी सर्वभूतेषु प्रकृति रूपेण संस्थिता
नमस्तस्वै नमस्तस्वै नमस्तस्वै नमो नम: !
जय माँ ब्रह्मचारिणी!
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

देवी के चरण आपके द्वार आएं
खुशियों की बारिश में सब नहाएं
दिक्कतें अब आपसे आंखें चुराएं

हो जाओ तैयार, माँ अंबे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अंबे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूंज उठेगा आंगन।
शुभ नवरात्रि 2020

जगत पालनहार है मां,
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं

जगत पालनहार है मां,
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां
शुभ नवरात्रि

नव दीप जले, नव फूल खिले,
रोज माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि

मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का यह पर्व है
शुभ नवरात्रि 2019

हम को था इंतज़ार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने अब सारे दुख माता द्वार आ गई

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है.
जिंदगी मिलती है, रोतों को हंसी मिलती है।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

हे माँ, इन नवरात्रों मे मुझे कुछ ना देना,
बस पापा को अच्छी क्वालिटी की बहु ज़रूर देना!
आपका आज्ञाकारी बेटा

दुर्गा माता का है आया त्योहार
खुश रहे सदा आपका परिवार
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर
फूले फले सदा आपका परिवार
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

"Happy Navratri" Wishes in hindi

“या देवी सर्वभूतेषु
दुर्गा रुपेण संस्थिताः।
नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमो नमः।
।ॐ श्री दुर्गे नमः।
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएँ।

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं
माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं..
माँ तेरी आराधना में शांति हैं..

॥ॐ श्री दुर्गे नमः॥
जयकारा शेरावाली दा ।
बोल साँचे दरबार की जय॥

Navratri Wishes For Whatsapp & Facebook

जब जब याद किया तुझे ए माँ
तूने आँचल में अपने आसरा दिया।
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।

इन नवरात्रों में
उपवास अन्न का ही नहीं
बल्कि बुरे विचारों का भी करें ….

सरल बनो स्मार्ट नहीं,
क्यूँकि हमें ईश्वर ने बनाया है
सैमसंग या ऐप्पल ने नहीं ॥

मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
शुभ नवरात्रि

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
शुभ नवरात्रि

Navratri Wishes For Whatsapp & Facebook

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी

जरूर पढ़िए :

आशा करती हूँ कि आपको हमारे द्वारा बनी हुयी Happy Navratri Wishes in Hindi वाली यह Post पसंद आयी होगी।

यदि आपको Happy Navratri Wishes in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social Media पर शेयर करना मत भूलिए धन्यवाद।