Site icon Jokes Images

Motivational Quotes in Hindi

Motivational Quotes

इस पेज पर आज आप Motivational Quotes in Hindi को पड़ेंगे जिसको पढ़कर आपके अंदर जोश जाग्रित होगा मोटिवेशनल कोट्स के साथ आपको Images मिल जाएगी जिसे डाउनलोड करके अपने फ्रेड्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

हमारे देश में बिल गेट्स, अब्दुल कलाम, माइकल जैक्शन, अल्बर्ट आइंस्टीन, वाल्ट डिज्नी, थॉमस एडीसन, विंस्टन चर्चित, विंसेंट वेन गांघ, स्टीवन स्पिलबर्ग, चालर्स शुल्ज, सचिन तेंदुलकर  आदि।

ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने एक नया इतिहास रचा हैं और आज भी चर्चा में हैं इन सभी महान व्यक्तियों की सफलता का एक ही कारण रहा और वो ये हैं कि इन्होंने कभी ये नहीं सोचा कि मैं ये काम नहीं कर सकता बल्कि उन्होंने ये सोचा कि मेरा इस दुनिया में जन्म सिर्फ इस काम के लिए ही हुआ हैं और पूरे जोश से उन्होंने इस काम को किया और सफलता के शिखर पर एक नया मुकाम हासिल किया।

इसलिए यदि आपने भी अपनी लाइफ में कुछ लक्ष्य बनाया हैं और आपको भी अपनी लाइफ में कुछ कर दिखाने का सोचा हैं तो उसे आज से ही अपने मन में ठान लो कि मुझे ये करना ही हैं और उस काम को करने के लिए अभी से लग जाओ क्योंकि जहाँ अभ्यास हैं वहाँ ही सफलता हैं। तो चलिए नीचे दिए हुए Motivational Quotes in Hindi को पढ़िए और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए

Motivational Quotes in Hindi

बेहतर से बेहतर कि तलाश करों,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता हैं शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो,

आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।

ये क्या सोचेंगे?
वो क्या सोचेंगे?
दुनिया क्या सोचेगी?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी”

“यदि किसी काम को करने में
डर लगे तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।”

सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है
जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।

ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।

भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी,
लगे रहो बस रुकना मत,
आयेगा तुम्हारा दौर कभी।

समझदार इंसान वो नहीं होता
जो ईंट का जवाब पत्‍थर से देता है,
समझदार इंसान वो होता है
जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है।

मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता!

उन पर ध्यान मत दीजिये
जो आपकी पीठ पीछे बात करते है
इसका सीधा सा अर्थ है
आप उनसे दो कदम आगे है

अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में
छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलता।

खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये,
जो कि अगर नाली में भी गिर जाए
तो भी उसकी क़ीमत कम नहीं होती है।

असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में
लोग तुम्हारी बातें करेंगे,
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में
और असफल होने पर सीख के रूप में।

अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो
जितना दवाइयों पर रखते हो
बेशक थोड़े कड़वे होंगे
पर आपके फ़ायदे के लिए होंगे।

सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पूरी दुनियाँ घूम ले,
अगर वो हमारे अंदर नही है तो कहीं नहीं है।

एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा
हासिल करने के लिए प्रेरित होता है
ना कि किसी को पराजित करने के लिए।

सारी दुनियाँ कहती है कि
हार मान लो लेकिन दिल कहता है
कि एक बार और कोशिश करो,
तुम ये जरूर कर सकते हो

एक हारा हुआ ईन्सान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।

लोग जो अपनी जिन्दगी का
नियंत्रण अपने हाथो में नहीं लेते
उनका नियंत्रण समय के हाथो में चला जाता है

चोट ख़ाकर ही कोई व्यक्ति महान होता है,
चोट ख़ाकर ही पत्थर बैठा मन्दिर में भगवान होता है।

भरोसा जीता जाता है
माँगा नहीं जाता है,
ये वो दौलत है जो कि
पाया जाता है कमाया नहीं जाता।

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें,
लेकिन यह भी सत्य है कि
उनमें से अधिकाँश यह नहीं चाहते कि
आप उनसे बेहतर करें।

जहां आप की अहमियत समझी ना जाए
वहां जाना बंद कर दो चाहे वह
किसी का घर हो या किसी का दिल।

सारे सीक्रेट्स आपको पता है,
फिर भी अंजान बन कर क्यू रोते हो
कमियाब होके आप बेहतर इंसान नही बनते,
बेहतर इंसान बन के आप कमियाब होते हो।

अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं,
यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है!!

सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन
दिल धीरे से कहता है एक बार
और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है!!

जब रिश्ता नया होता है,
तो लोग बात करने का बहाना ढ़ुढ़ते है,
और जब वही रिश्ता,
पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।

कोई अनजान नहीं होता,
अपनी बेरूखी और खताओं से।
बस हौसला नहीं होता,
खुद की नजरों में खुद को
कटघरे में लाने का!!

जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं
कोई सपनों की खातिर अपनों से दूर रहता हैं
और कोई अपनों के खातिर सपनों से दूर

सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो,
फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं जितना हम समझते हैं।

“अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है।
लेकिन “नम्रता” भी कम शक्तिशाली नही है।
वह साधारण इंसान को “फ़रिश्ता” बना देती है।

सांप घर पर दिखाई दे तो लोग डंडों से मारते हैं,
और यदि साँप शिव लिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते हैं,
लोग सम्मान आप का नहीं,
आप के स्थान और स्थिति का करते हैं,

जीवन में कबि यह मत सोचो की..
मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है।
पर यह जरूर सोचना की..
मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।

किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ
पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत
दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में
चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ
ज़िंदगी भर देते रहेगा

“मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु
उसकी परछाई सदैव काली होती है!!
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है लेकिन….
“सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है!!

केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता…

कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?

कोशिश भी कर उम्मीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मूलद्दर तलाश कर,

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं।
वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं।
और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है।

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है,
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है
जितना समय एक महान एंव सफल लोगों को मिलता है।

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं,
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है।

इंसान सफल तब होता है,
जब वो दुनिया को अपने आप को
इंटेलीजेंट साबित करना बंद कर देता है।

महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।।

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होता।
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी,
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।।

यदि किसी चीज़ को दिल से चाहो तो,
पूरी कायनात उसे तुम से मिलाने में लग जाती है।

यदि आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है,
तो आप तुरंत एक और गलती कर बैठते है।
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है,
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।।

अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है,
जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम
समय की बर्बादी एंव भविष्य भर पछतावा है।।

अपने सपनों को हमेशा जिन्दा रखिए,
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है,
तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।।

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो
तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है

महानता कभी न गिरने में नहीं
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है
और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा

अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है
तो आप एक और गलती कर बैठते है
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है

जरूर पढ़िए :

इस पोस्ट में आपने Motivational Quotes in Hindi को पड़ा जो सिर्फ आपकी सफलता के लिए ही लिखे गए हैं जीवन में कोई भी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत पड़ती हैं पहला दृढ़ निश्चय और दूसरा कभी ना टूटने वाला हौसला, यदि आपके साथ ये दोनों चीजे हैं तो आप अपने मुकाम में जरूर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

इस पेज पर दिए गए Motivational Quotes in Hindi आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित जरूर करेगी लेकिन यदि आपको अपने जीवन में कुछ कर दिखाना हैं तो मेहनत आपको पूरी लगन और श्रद्धा से करनी पड़ेगी तभी सफलता हासिल होगी। यदि कोई सफलता हासिल करनी हैं तो मेहनत तो करनी ही पड़ेगी।

दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा लिखे गए Motivational Quotes in Hindi पसंद आए हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और साथ ही इन Images को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें धन्यवाद।

Exit mobile version