इस पेज पर आप Mothers Day Thought in Hindi पढ़िए और अपनी प्यारी माँ को Mother Day की शुभकामनाएं दीजिए।
पिछले पेज पर हमने Mother Day Wishes in Hindi शेयर की हैं उस Wishes को पढ़कर भी आप अपनी माँ को Mother Day की शुभकामनाएं दीजिए।
तो चलिए आज इस पेज पर अपनी प्यारी माँ को Mothers Day Thought in Hindi पढ़िए जिसके साथ बेहतरीन Images भी लगी हैं जिसे Download करके आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Happy Mothers Day Thought in Hindi
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है,
मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां,
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है
मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
Happy Mothers Day
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान
हैप्पी मदर्स डे
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते हैं!!
इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं!!
हैप्पी मदर्स डे
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है!!
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है!!
हैप्पी मदर्स डे
सारे जहां में नहीं मिलता,
बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है,
मां के प्यार में जितना,
बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है,
हैप्पी मदर्स डे
रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे
उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
हैप्पी मदर्स डे
मिलने को तो हजारों
लोग मिल जाते हैं,
पर मां जैसा
दोबारा कोई नहीं मिलता!
हैप्पी मदर्स डे
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम.
हैप्पी मदर्स डे
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
हैप्पी मदर्स डे
तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तो है तु भगवान!
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
हैप्पी मदर्स डे
मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है!!
मेरी मां की बदौलत है!!
हैप्पी मदर्स डे
तपते बदन पर!!
रुमाल लगती है मां!!
कितनी शिद्दत से मेरा!!
ख्याल रखती है मां!!
!!हैप्पी मदर्स डे!!
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है,
Happy Mother’s Day!!
सबने बताया कि, आज मां का दिन है!!
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है!!
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे!!
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने मे!!
Happy Mothers day
जो आपकी खुशी के,
लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते,
मदर्स डे की शुभकामनाये!!
माँ के लिए क्या लिखूँ दोस्तों,
माँ ने खुद मुझे लिखा है!!
हैप्पी मदर्स डे
रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी!!
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!!
ऐ अंधेरे देख ले, मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया,
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ!!
मेरे रब के बाद मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ!!
मैं ही नहीं,
बड़े बड़े सूरमा भी याद करते हैं!!
‘दर्द’ जब हद से ज्याद होता है तो,
सब “माँ” याद करते हैं!!
अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है,
मेरे देर से घर आने की!!
माँ थी तो उसे फिक्र रहती थी,
मेरे देर से घर आने की!!
वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है,
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है,
माँ का दिल ना दुखाना कभी,
उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है,
माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ..
जो हर दुख में हमारा साथ देती है,
Happy Mumma Day
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफ़ा नहीं होती।
Happy mother day
इस पेज पर आपने Mothers Day Thought in Hindi को पढ़ा जिसके साथ आप अपनी प्यारी माँ को Mother Day की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
यदि आपको Mothers Day Thought in Hindi पसंद आए हो तो सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलिए।